विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2025

मुंबई में डेटिंग ऐप के जरिए ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 21 लोग अरेस्ट

इस रैकेट का खुलासा तब हुआ जब एक पीड़ित को अहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है. उसे 33,000 रुपये के बिल में से 14,000 रुपये का भुगतान करने के लिए मजबूर किया गया था,लेकिन बाद में पता चला कि क्लब को पैसे नहीं मिले हैं.

मुंबई में डेटिंग ऐप के जरिए ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 21 लोग अरेस्ट
प्रतीकात्मक फोटो

मुंबई के एमएचबी कॉलोनी पुलिस ने डेटिंग ऐप के जरिए लोगों से ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है और पुलिस ने 21 लोगों को किया गिरफ्तार,जिसमें 6 महिला शामिल हैं. पीड़ित को बढ़े हुए बिलों का भुगतान करने के लिए धोखा दिया गया था और पैसे निजी खातों में ट्रांसफर करवाए जाते थे. पुलिस को शक है कि यह घोटाला मलाड में हुई ऐसी ही घटनाओं से जुड़ा हो सकता है. पुलिस ने उपयोगकर्ताओं को डेटिंग ऐप पर सतर्क रहने की चेतावनी दी है.

पुलिस के अनुसार आरोपी महिलाएं पुरुषों से जुड़ने और उन्हें बोरीवली स्थित क्लब में आने के लिए लुभाने के लिए टिंडर जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करती थीं. वहां पहुंचने के बाद पीड़ितों को महंगे खाने-पीने का सामान मंगवाने के लिए बहलाया जाता था,जिसके परिणामस्वरूप बिल बढ़ जाते थे, भुगतान क्लब के आधिकारिक खाते में जाने के बजाय, घोटाले के संचालकों से जुड़े तीसरे पक्ष के खातों में चुपके से भेज दिया जाता था.

इस रैकेट का खुलासा तब हुआ जब एक पीड़ित को अहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है. उसे 33,000 रुपये के बिल में से 14,000 रुपये का भुगतान करने के लिए मजबूर किया गया था,लेकिन बाद में पता चला कि क्लब को पैसे नहीं मिले हैं. जब उसने उस महिला से बात की जिससे वह मिला था और उससे बिल साझा करने की मांग की,तो उसे टालमटोल वाला जवाब मिला. उसे अहसास हुआ कि उसके साथ चालाकी से धोखा किया गया है,इसलिए उसने एमएचबी पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई.

मामला दर्ज होने के बाद अधिकारियों ने जांच शुरू की और एक लॉज पर छापा मारा, जहां इस अपराध में शामिल महिलाएं कई महीनों से रह रही थीं. पुलिस ने बताया कि कुल मिलाकर 12 अलग-अलग डेटिंग एप्लीकेशंस पर ये आरोपी प्रोफाइल बनाते थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com