नोएडा:
ग्रेटर नोएडा के भट्टा और पारसौल में अभी भी कर्फ्यू जैसा माहौल है। गांव में भारी तादात में रैपिड एक्शन फोर्स और पीएसी लगी हुई है। बाहरी लोगों के गांव जाने पर रोक लगी है हालांकि प्रशासन ने गांववालों से गांव लौटने की अपील की थी। लेकिन गांव के लोग इतने डरे है कि भट्टा पारसौल गांव में सिर्फ महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग ही बचे हैं। गांववालों का आरोप है कि गांव के लोगों को पुलिस पूछताछ के बहाने परेशान कर रही है। यमुना एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण के विरोध में चल रहा आंदोलन शनिवार को हिंसक हो गया था। उसके बाद से ही आसपास के इलाके में तनाव बना हुआ है। किसान आंदोलन के नेता मनवीर सिंह तेवतिया पर सरकार ने 50 हजार का ईनाम घोषित किया है लेकिन अभी तक वह फरार है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ग्रेटर नोएडा, भट्टा, पारसौल, कर्फ्यू, एक्शन फोर्स