विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2015

'युधिष्ठिर' के खिलाफ पुणे के FTII में प्रदर्शन, अध्यक्ष पद से हटाने की मांग

'युधिष्ठिर' के खिलाफ पुणे के FTII में प्रदर्शन, अध्यक्ष पद से हटाने की मांग
पुणे: करीब तीन हफ्तों से पुणे के फिल्म इंस्टि्यूट FTII के छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों की मांग है कि FTII के नए अध्यक्ष के रूप में गजेंद्र चौहान के चयन के फैसले को सरकार वापस ले।

छात्रों को शिकायत है की गजेंद्र चौहान का चयन राजनीती से प्रभावित है जो कि फिल्म इंस्टि्यूट FTII के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है। इसको लेकर छात्रों ने बुधवार को प्रोटेस्ट मार्च किया।

इस आंदोलन में कई कॉलेजों के छात्र शामिल हुए। फिल्म इंस्टि्यूट के छात्रों ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय से इस संदर्भ में अपना पक्ष रखने के लिए समय मांगा है। 3 जुलाई को FTII को छात्रों का एक दल दिल्ली में सूचना और प्रसारण मंत्री से मुलाकात करेगा।

गजेंद्र चौहान के खिलाफ छात्रों के अभियान को सिनेमा से जुड़े कई नामी गिरामी लोगों का समर्थान मिला है। गजेंद्र चौहान ने NDTV को कहा, 'अगर सरकार ने मुझे चुना है तो पूरी जांच पड़ताल की होगी। काम शुरू करने से पहले इस तरह का विरोध मुझे समझ नहीं आता।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पुणे, फिल्म इंस्टि्यूट, गजेंद्र चौहान, युधिष्ठिर, प्रोटेस्ट मार्च, FTII, Students, Gajendra Chauhan, Pune
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com