विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2017

खुशखबरी : दिल्ली में ब्लू लाइन मेट्रो स्टेशनों पर निशुल्क हाईस्पीड वाईफाई सेवा शुरू

डीएमआरसी ने कहा कि इस सुविधा से यात्री स्टेशन परिसर के अंदर सभी मानक इंटरनेट एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकेंगे.

खुशखबरी : दिल्ली में ब्लू लाइन मेट्रो स्टेशनों पर निशुल्क हाईस्पीड वाईफाई सेवा शुरू
नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो ने शुक्रवार को ब्लू लाइन के सभी 50 मेट्रो स्टेशनों पर हाईस्पीड वाई-फाई सेवा शुरू कर दी. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने अपने बयान में कहा कि वाईफाई का इस्तेमाल करने के लिए यात्री पंजीकरण करने के बाद वाईफाई विकल्प सर्च करके और 'ओई डीएमआरसी फ्री वाईफाई' को चुनकर अब द्वारका सेक्टर-21 और वैशाली/नोएडा सिटी सेंटर के बीच के स्टेशनों पर इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं. 

पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में मार्च 2018 तक दो लाख ज्‍यादा यात्री कर सकेंगे सफर

डीएमआरसी ने कहा कि इस सुविधा से यात्री स्टेशन परिसर के अंदर सभी मानक इंटरनेट एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकेंगे. अगले 6 से 9 महीनों के अंदर येलो लाइन (हुडा सिटी सेंटर-समयपुर बादली) पर भी इस सुविधा को शुरू करने की उम्मीद जताई गई है.

पढ़ें: मेट्रो यात्री कम खर्चें में करना चाहते हैं यात्रा तो ये है 'जुगाड़', 500 रुपए तक हर महीने बचाएं


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com