विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2021

पर्यटन क्षेत्र के लिए सरकार ने किया रियायतों का ऐलान, पहले 5 लाख पर्यटकों को मुफ्त वीजा

वित्त मंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए वीजा फिर शुरू होने के बाद पहले पांच लाख पर्यटकों को नि:शुल्क वीजा जारी किया जाएगा.

पर्यटन क्षेत्र के लिए सरकार ने किया रियायतों का ऐलान, पहले 5 लाख पर्यटकों को मुफ्त वीजा
वित्त मंत्री ने कहा, इन उपायों से छोटी अवधि के लिए भारत आने वाले पर्यटक उत्साहित होंगे
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने कोविड-19 महामारी से प्रभावित पर्यटन क्षेत्र (Tourism sector) को उबारने के लिए कई उपायों की घोषणा की है. इन उपायों के तहत सरकार ने भारत आने वाले पांच लाख पर्यटकों को मुफ्त वीजा देने का फैसला किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने सोमवार को इन उपायों की घोषणा करते हुए 11,000 पंजीकृत पर्यटक गाइड, यात्रा एवं पर्यटन क्षेत्र के अंशधारकों को वित्तीय समर्थन देने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए वीजा फिर शुरू होने के बाद पहले पांच लाख पर्यटकों को नि:शुल्क वीजा जारी किया जाएगा. इससे सरकार पर 100 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा. यह योजना 31 मार्च, 2022 या पांच लाख वीजा का लक्ष्य पूरा होने तक, जो भी पहले हो, जारी रहेगी. 

केंद्र स्वास्थ्य ढांचे में सुधार पर 23,220 करोड़ रुपये खर्च करेगा, बच्चों की सेहत पर ध्यान

वित्त मंत्री ने कहा कि इससे छोटी अवधि के लिए भारत आने वाले पर्यटक उत्साहित होंगे. सरकार ने अपनी देनदारियों को निपटाने या महामारी से प्रभावित कारोबार को फिर शुरू करने के लिए पर्यटन क्षेत्र के लोगों को कार्यशील पूंजी या व्यक्तिगत ऋण उपलब्ध कराने की भी घोषणा की. यात्रा और पर्यटन क्षेत्र के अंशधारको को 10 लाख रुपये तक कर्ज 100 प्रतिशत गारंटी के साथ उपलब्ध कराया जाएगा. पंजीकृत टूरिस्ट गाइड को एक लाख रुपये का कर्ज उपलब्ध कराया जाएगा. 

चारधाम यात्रा पर लगी रोक, उत्तराखंड हाईकोर्ट ने रावत सरकार का फैसला पलटा

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए 23,220 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके तहत लघु अवधि के लिए आपात स्तर की तैयारियां की जाएंगी. इसमें विशेष रूप से बच्चों/बाल चिकित्सा/बच्चों के लिए बिस्तर पर जोर रहेगा. वित्त मंत्री द्वारा सोमवार को आर्थिक पुनरुद्धार के लिए कई उपायों की घोषणा की गई. इन्हीं के तहत पर्यटन क्षेत्र के लिए भी उपाय किए गए हैं.

देश की अर्थव्यवस्था को बूस्टर डोज, वितमंत्री ने 8 राहत उपायों का किया ऐलान

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com