थाना बिसरख में एक व्यक्ति ने चार लोगों के खिलाफ रोजा जलालपुर गांव में प्लॉट बेचने के नाम पर उससे 30 लाख रुपये की ठगी करने की शिकायत दर्ज करायी है. थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि बीती रात को किशन सिंह ने शिकायत दर्ज करायी कि उसकी मुलाकात मुकेश कुमार मौर्य तथा उसके साथियों के साथ हुई थी. इन लोगों ने रोजा जलालपुर गांव में एक प्लॉट बेचने की बात की। प्लॉट की कीमत 92 लाख रुपये तय हुई और उन्होंने किशन सिंह से 30 लाख रुपये ले लिए.
पीड़ित का आरोप है कि जब उसने प्लॉट दिखाने को कहा तो आरोपी टालमटोल करते रहे. जब उन्हें ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने आरोपियों से अपने पैसे वापस मांगे. थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उसके पैसे देने से इनकार कर दिया तथा उससे गाली-गलौज की.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर मुकेश कुमार मौर्य, अमित कुमार, अभिषेक कुमार तथा अबुबकर खान के खिलाफ पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं