कैनिंग (पश्चिम बंगाल):
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में शनिवार रात असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए हमले में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कम से कम चार कार्यकर्ताओं की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
पुलिस अधीक्षक प्रबीन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि घटना रायदीघी की है। उस वक्त तृणमूल के कार्यकर्ता बैठक कर रहे थे। कुछ असामाजिक तत्वों ने तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें चार लोग मारे गए और तीन घायल हो गए। घटना के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पश्चिम बंगाल, तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता, पश्चिम बंगाल में झड़प, टीएमसी, West Bengal, TMC Workers Killed, Clash In Bengal