चाईबासा (झारखंड):
झारखंड में नक्सलियों ने खनन विभाग के चार अधिकारियों का पश्चिम सिंहभूम जिले से अपहरण कर लिया।
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार के अनुसार इन अधिकारियों का नक्सलियों ने रोरो के एस्बेस्टस खदान से गुरुवार अपराह्न करीब चार बजे अपहरण कर लिया।
रोरो का एस्बेस्टस खदान चाईबासा के निकट मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तहत है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि नक्सलियों ने अधिकारियों के ड्राइवर को छोड़ दिया, जिसने आकर घटना की जानकारी दी।
इन अधिकारियों ने खदान का दौरा करने से पहले स्थानीय पुलिस थाने को कोई सूचना नहीं दी थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और चारों अधिकारियों की तलाश में अभियान जारी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
झारखंड नक्सली, अफसरों का अपहरण, झारखंड में अफसर अगवा, माओवादी, Jharkhand Naxals, Officers Kidnapped, Jharkhand Officers Abducted, Jharkhand Maoists