हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का निधन हो गया (फाइल फोटो).
शिमला:
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह का लंबी बीमारी से जूझने के बाद गुरुवार को तड़के निधन हो गया. वह 87 वर्ष के थे.
शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (आईजीएमसी) के चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनक राज ने बताया कि वीरभद्र सिंह का अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनमें 13 अप्रैल को कोविड -19 संक्रमण का पता चला था और उन्हें मोहाली के मैक्स अस्पताल ले जाया गया था.
वीरभद्र सिंह नौ बार विधायक और पांच बार के संसद सदस्य रहे. वे छह बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं