विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2023

बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी 96 साल के हुए, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर पहुंचकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं

बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी 96 साल के हुए, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
लालकृष्ण आडवानी को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने उनके आवास पर पहुंचे. पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं भाजपा के पूर्व अध्यक्ष आडवाणी बुधवार को 96 साल के हो गए.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आडवाणी जी के आवास पर गया और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.'' मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता आडवाणी के साथ अपनी तस्वीरें भी साझा कीं.

प्रधानमंत्री मोदी ने एक अन्य पोस्ट में, आडवाणी को ‘‘ईमानदारी और समर्पण का प्रतीक बताया, जिन्होंने हमारे देश को मजबूत बनाने में अतुलनीय योगदान दिया है.''

मोदी ने कहा, ‘‘उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने राष्ट्रीय प्रगति और एकता को आगे बढ़ाया है. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं.'' उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में आडवाणी के प्रयास 140 करोड़ भारतीयों को प्रेरित करते रहेंगे.

शाह ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में आडवाणी की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. गृह मंत्री शाह ने कहा, ‘‘आडवाणी जी ने अपने अथक परिश्रम और संगठन कौशल से पार्टी को सींचने और कार्यकर्ताओं को गढ़ने का काम किया. भाजपा की स्थापना से लेकर सत्ता तक आने में आडवाणी जी का अतुलनीय योगदान हर कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा का अक्षुण्ण स्रोत है. ईश्वर से उनकी दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.''

सिंह ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं हम सबके प्रेरणास्रोत लालकृष्ण आडवाणीजी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. भारतीय राजनीति के वह एक प्रमुख स्तंभ रहे हैं और भाजपा संगठन को भी उन्होंने बहुत मज़बूती प्रदान की है. सार्वजनिक जीवन में लंबे समय तक सक्रिय रहे आडवाणीजी का योगदान अप्रतिम है. मैं ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य की और दीर्घायु होने की कामना करता हूं.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: