
कुलभूषण यादव पर भारत की प्रतिक्रिया को पाकिस्तान ने भड़काऊ करार दिया है (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कुलभूषण जाधव को पाकिस्तानी आर्मी कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है
कुलभूषण पर जासूसी करने तथा आतंकी घटनाओं में लिप्त रहने का आरोप
भारत लगातार पाकिस्तान के इस फैसले का विरोध कर रहा है
पाकिस्तानी विदेश विभाग के प्रवक्ता नफीस जकरिया ने कहा कि जाधव की सजा उस विश्वसनीय, स्पष्ट सबूत पर आधारित है जो पाकिस्तान में जासूसी और आतंकी गतिविधियों में उसकी संलिप्तता को साबित करता है. जाधव को पाकिस्तान के कानून के मुताबिक निष्पक्ष सुनवाई के बाद दोषी पाया गया है.
प्रवक्ता ने कहा कि भारत की तरफ से आने वाले भड़काऊ बयान अंतर्राष्ट्रीय नियमों के खिलाफ हैं और इससे सिर्फ तनाव बढ़ेगा तथा कोई मकसद हल नहीं होगा. भारत की प्रतिक्रिया को पाकिस्तान में विध्वंसक एवं आतंकी गतिविधियों में उसकी सरकार की संलिप्तता के खुलासे की पृष्ठभूमि में देखना चाहिए. पाकिस्तान ने हमेशा की तरफ एक बार फिर से कश्मीर का मुद्दा उठाया और कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को वहां के हालात का संज्ञान लेना चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं