विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2022

'भारत IT में एक्सपर्ट है और पड़ोसी देश...' : विदेश मंत्री का पाकिस्तान पर निशाना

विदेश मंत्री एस. जयशंकर नवरात्रि उत्सव में शामिल होने के लिए कम से कम 50 राजदूतों एवं उच्चायुक्तों के साथ शनिवार को गुजरात में वडोदरा पहुंचे.

'भारत IT में एक्सपर्ट है और पड़ोसी देश...' : विदेश मंत्री का पाकिस्तान पर निशाना
वडोदरा:

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को IT बनाम IT के जरिए 'एक पड़ोसी देश' पाकिस्तान पर निशाना साधा है. उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बोला कि हमारा एक पड़ोसी देश 'इंटरनेशनल टेरेरिज्म (IT)' में एक्सपर्ट है, जबकि भारत 'इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) में एक्सपर्ट है. 

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, 'हमारे एक पड़ोसी हैं, जैसे हम आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) में विशेषज्ञ हैं, वे 'अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों' में विशेषज्ञ हैं. यह सालों से चल रहा है. लेकिन हम दुनिया को समझा पाए कि आतंकवाद कोई राजनीति या कूटनीति है, आतंकवाद आतंकवाद है. आज यह हमारे खिलाफ हो रहा है, कल यह आपके खिलाफ होगा.'.

साथ ही उन्होंने कहा, 'यह दुनिया समझ चुकी है. आपने देखा होगा कि आजकल आतंकवाद पर दुनिया जैसे पहले मानती थी कहीं और हो रहा है तो हमें क्या परवाह है. हम इसके खिलाफ दुनिया को साथ लाने में सफल रहे. दुनिया अब कम बर्दाश्त करती है. इसकी वजह से जो देश आतंकवाद का इस्तेमाल करते थे. आज उन पर दबाव है. अगर वे कभी-कभी कुछ करते हैं तो उसका जवाब तो आप जानते हैं. यह भी कूटनीति का एक उदाहरण है.'

बता दें, विदेश मंत्री एस. जयशंकर नवरात्रि उत्सव में शामिल होने के लिए कम से कम 50 राजदूतों एवं उच्चायुक्तों के साथ शनिवार को गुजरात में वडोदरा पहुंचे. राज्य की सांस्कृतिक राजधानी कहा जाने वाला वडोदरा गरबा के लिए प्रसिद्ध है. गरबा में हजारों लोग शामिल होते हैं और वे देवी की आराधना में गीत-संगीत के बीच पारंपारिक परिधानों में नृत्य करते हैं.

गुजरात से राज्यसभा सदस्य जयशंकर ने पहुंचने के बाद ट्वीट किया, ‘नवरात्रि का अनुभव लेने के लिए वडोदरा पहुंचे राजदूतों और उच्चायुक्तो को देखकर बहुत अच्छा लगा. आज रात इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए (मैं) बहुत उत्साहित हूं.'

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि ‘आज रात गरबा का आंनद लेने के लिए' करीब 50 राजदूत एवं उच्चायुक्त उनके साथ आये हैं.

विदेशमंत्री ने कहा, ‘रविवार को वे सभी लोग (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और अन्य आकर्षक चीजों को देखने के लिए) केवड़िया जायेंगे और वे वहीं रात्रिविश्राम करेंगे. गुजरात को समझने की खातिर यह उनके लिए बहुत अच्छा मौका है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com