
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी लिए सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न की मांग की।
नीतीश ने वाजपेयी के साथ ही बिहार के नेता कर्पूरी ठाकुर को भी भारत रत्न देने की मांग की है। इससे पहले रविवार को बीजेपी ने अटल बिहारी वाजयेपी को भारत रत्न नहीं देने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा था।
हालांकि नीतीश कुमार ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न दिए जाने का स्वागत किया है।
उधर, नेशनल कांफ्रेस के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री फारुख अब्दुल्ला ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के लिए देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न की मांग का समर्थन किया।
अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से कहा, मैं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सदस्य नहीं हूं, लेकिन एक भारतीय और कोई व्यक्ति यह नहीं भूल सकता कि वाजपेयी जी एक महान नेता हैं। मैं सरकार से अंतत: उन्हें भारत रत्न दिए जाने का अनुरोध करता हूं।
अब्दुल्ला ने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने एक बार वाजपेयी से कहा था कि वह एक दिन भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता रवि शंकर प्रसाद ने वाजपेयी को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं