विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2022

गुजरात में स्थानीय पुलिसकर्मियों ने ही खंभे से बांधकर युवकों को पीटा था, पुलिस सूत्रों ने की पुष्टि

सूत्रों ने कहा कि घटना की जांच करने वाला पैनल अगले कुछ दिनों में पुलिस को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा. वीडियो की सत्यता की पुष्टि होने के बाद आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

युवक को खंभे से बांधकर पीटा गया था...

गुजरात पुलिस के सूत्रों ने NDTV को बताया कि गुजरात के खेड़ा में एक गरबा स्थल पर कथित तौर पर पत्थर फेंकते हुए पकड़े गए कुछ मुस्लिम पुरुषों की पिटाई स्थानीय पुलिसवालों ने ही की थी. वायरल वीडियो में एक शख्स को खंभे से बांध डंडे और लाठियों से पीटे जाना दिख रहा है, जबकि सैकड़ों की भीड़ ताली बजा रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर भारी आक्रोश के बीच राज्य के पुलिस प्रमुख आशीष भाटिया ने घटना की जांच के आदेश दिए थे. आशीष भाटिया ने गुरुवार को कहा था कि मैंने जांच का आदेश दिया है.आरोपों की गंभीरता के आधार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करूंगा.

सूत्रों ने कहा कि घटना की जांच करने वाला पैनल अगले कुछ दिनों में पुलिस को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा. वीडियो की सत्यता की पुष्टि होने के बाद आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

वायरल वीडियो में कथित सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों को पुरुषों को मारते हुए दिखाया गया था, जो कथित तौर पर गरबा स्थल पर पत्थर फेंकते हुए पकड़े गए थे. खेड़ा जिले के पुलिस उपाधीक्षक वीआर बाजपेयी ने कहा था कि उंधेला गांव के मुखिया ने 3 अक्टूबर की रात एक मंदिर में गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया था. मुस्लिम समुदाय की भीड़ ने इसे होने से रोकने की कोशिश की. जब गरबा शुरू हुआ तो मुस्लिम समुदाय के लोग इकट्ठा हुए और कार्यक्रम को रोकने की कोशिश की.जब लोग नहीं रुके तो उन्होंने पथराव किया. कई महिलाएं और पुरुष घायल हो गए थे. घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
राजनीति में परिवारवाद ने जम्मू-कश्मीर को खोखला किया : डोडा की रैली में बोले पीएम मोदी
गुजरात में स्थानीय पुलिसकर्मियों ने ही खंभे से बांधकर युवकों को पीटा था, पुलिस सूत्रों ने की पुष्टि
'वह भड़काने की कोशिश कर रहे हैं...'; राहुल गांधी की सिखों पर की गई टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी
Next Article
'वह भड़काने की कोशिश कर रहे हैं...'; राहुल गांधी की सिखों पर की गई टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com