फाइल फोटो
नई दिल्ली:
पिछले साल अक्तूबर में जेट एयरवेज के एक विमान में हाइजैक की अफवाह उड़ाने वाले मुंबई के एक ज्वेलर को ‘नेशनल नो फ्लाई लिस्ट’(राष्ट्रीय उड़ान प्रतिबंध सूची) में डाल दिया गया है. ‘ नेशनल नो फ्लाई लिस्ट ’ के देश में लागू होने के आठ महीने बाद वह इस सूची में शामिल होने वाला पहला शख्स बन गया है. इसी तरह अपहरण (विमान) रोधी अधिनियम लागू होने के बाद ज्वेलर पहला ऐसा व्यक्ति बना है, जिस पर इस अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ है. पिछले साल अक्तूबर में मुंबई - दिल्ली जेट एयरवेज विमान को आपात स्थिति में अहमदाबाद हवाईअड्डे पर उतारा गया था. दरअसल, इस विमान में सवार बिरजू किशोर सल्ला (37) ने विमान हाइजैक होने की अफवाह फैलाई थी.
यह भी पढ़ें: अब प्लेन में फोन का मोड बदलने की जरूरत नहीं होगी, जल्द ही यात्री आसमान से भी कर सकेंगे बात
अपराध शाखा के अनुसार, सल्ला ने विमान में हाइजैक के संबंध में नोट लिखने की बात स्वीकार कर ली थी और बताया था कि खुद के इस कदम से उसे उम्मीद थी कि इससे दिल्ली में जेट एयरवेज का परिचालन बंद हो जाएगा और इस एयरलाइन के दिल्ली कार्यालय में काम करने वाली उसकी गर्लफ्रेंड मुंबई वापस लौट जाएगी. डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया , “ पिछले साल जेट एयरवेज के एक विमान में हाइजैक की अफवाह फैलाने वाला व्यक्ति बिरजू किशोर सल्ला ‘ नो फ्लाई लिस्ट ’ में शामिल होने वाला पहला व्यक्ति बन गया है. ”
VIDEO: सिस्टम से जवाब मांगती विमान हादसे में मारे गए बीएसएफ जवान की बेटी
इस घटना के समय मौजूदा केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने एयरलाइन को सलाह दी थी कि वह सल्ला को ‘नो फ्लाई लिस्ट ’ में शामिल करे.
यह भी पढ़ें: अब प्लेन में फोन का मोड बदलने की जरूरत नहीं होगी, जल्द ही यात्री आसमान से भी कर सकेंगे बात
अपराध शाखा के अनुसार, सल्ला ने विमान में हाइजैक के संबंध में नोट लिखने की बात स्वीकार कर ली थी और बताया था कि खुद के इस कदम से उसे उम्मीद थी कि इससे दिल्ली में जेट एयरवेज का परिचालन बंद हो जाएगा और इस एयरलाइन के दिल्ली कार्यालय में काम करने वाली उसकी गर्लफ्रेंड मुंबई वापस लौट जाएगी. डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया , “ पिछले साल जेट एयरवेज के एक विमान में हाइजैक की अफवाह फैलाने वाला व्यक्ति बिरजू किशोर सल्ला ‘ नो फ्लाई लिस्ट ’ में शामिल होने वाला पहला व्यक्ति बन गया है. ”
VIDEO: सिस्टम से जवाब मांगती विमान हादसे में मारे गए बीएसएफ जवान की बेटी
इस घटना के समय मौजूदा केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने एयरलाइन को सलाह दी थी कि वह सल्ला को ‘नो फ्लाई लिस्ट ’ में शामिल करे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं