विज्ञापन

बेलीज में अमेरिकी शख्स ने प्लेन हाइजैक करने की कोशिश की, पैसेंजर ने गोली मारकर किया ढेर

पुलिस अधिकारी चेस्टर विलियम्स ने चैनल 5 न्यूज को बताया कि घटना सुबह उस समय हुई, जब बेलीज की ट्रॉपिक एयर की सेसना ग्रैंड कैरवन विमान कोरोज़ाल शहर से 14 यात्रियों के साथ उड़ान भर चुकी थी.

बेलीज में अमेरिकी शख्स ने प्लेन हाइजैक करने की कोशिश की, पैसेंजर ने गोली मारकर किया ढेर
नई दिल्ली:

बेलीज से एक छोटे विमान में गुरुवार को एक अमेरिकी नागरिक ने चाकू के बल पर हाइजैकिंग की कोशिश की, लेकिन एक पैसेंजर ने उसे गोली मारकर ढेर कर दिया. यह जानकारी कैरेबियाई देश की पुलिस ने दी. पुलिस आयुक्त चेस्टर विलियम्स ने चैनल 5 न्यूज को बताया कि घटना सुबह उस समय हुई, जब बेलीज की ट्रॉपिक एयर की सेसना ग्रैंड कैरवन विमान कोरोज़ाल शहर से 14 यात्रियों के साथ उड़ान भर चुकी थी.

दो पैसेंजर को हाइजैकर ने मारा चाकू

विमान बेलीज के सैन पेड्रो द्वीप की ओर जा रहा था, लेकिन हमलावर ने पायलट को "देश से बाहर" ले जाने का आदेश दिया. विमान कुछ समय तक बेलीज सिटी के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के ऊपर मंडराता रहा और ईंधन खत्म होने के कगार पर पहुंचने के बाद आखिरकार उतर गया. लैंडिंग के दौरान हमलावर ने दो अन्य यात्रियों पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस और स्थानीय मीडिया के अनुसार, एक यात्री के पास लाइसेंस बंदूक थी, जिसने हमलावर को गोली मार दी.

इस घटना पर अमेरिका ने क्या कुछ कहा

हमलावर की पहचान 49 वर्षीय अमेरिकी नागरिक अकिन्येला सावा टेलर के रूप में हुई. घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बेलीज में अमेरिकी दूतावास ने इस घटना पर खेद व्यक्त किया. दूतावास के अधिकारी ल्यूक मार्टिन ने पत्रकारों से कहा, "यह घटना सुरक्षा और संरक्षा के महत्व को रेखांकित करती है." हमारा बेलीज की कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मजबूत रिश्ता है, और इस तरह के समय में यह साझेदारी त्वरित सूचना आदान-प्रदान के साथ महत्वपूर्ण साबित होती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com