यह ख़बर 01 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

सीएसके आईपीएल नीलामी में विदेशी खिलाड़ियों को नहीं लेगी : फ्लेमिंग

खास बातें

  • सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने संकेत दिया कि उनकी टीम रविवार को चेन्नई में होने वाली आईपीएल नीलामी में विदेशी खिलाड़ियों को नहीं लेगी क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे उनके प्रशंसकों में टीम की लोकप्रियता कम हो सकती है।
चेन्नई:

चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने शुक्रवार को संकेत दिया कि उनकी टीम रविवार को चेन्नई में होने वाली आईपीएल नीलामी में विदेशी खिलाड़ियों को नहीं लेगी क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे उनके प्रशंसकों में टीम की लोकप्रियता कम हो सकती है।

चेन्नई सुपरकिंग्स टीम में मौजूदा खिलाड़ियों के साथ जारी रखने के बारे में पूछने पर फ्लेमिंग ने कहा, ‘‘हम मौजूदा खिलाड़ियों के साथ जारी रखना चाहेंगे। हम इन स्तरीय खिलाड़ियों के साथ जुड़े हैं और अपनी रणनीति के मुताबिक उनका इस्तेमाल करेंगे। जब आप नये विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करते हो तो यह खतरनाक हालात हो जाते हैं क्योंकि इससे प्रशंसकों में टीम की लोकप्रियता कम हो जाएगी।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि टीम स्थानीय गेंदबाज लेना चाहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम स्थानीय गेंदबाज के विकल्प के बारे में सोच रहे हैं। हमारी टीम में कोई भी शीर्ष स्थानीय गेंदबाज नहीं है। हम आगामी सत्र में इस कमी को पूरा करने की कोशिश करेंगे। हम युवा गेंदबाज की तलाश कर रहे हैं जो हमारी योजना में फिट हो जाए।’’