विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2019

अगले महीने में ओडिशा में होगी पांच-दस खदानों का नीलामी

राज्य सरकार ने कई बार कोयला मंत्रालय को रॉयल्टी की समीक्षा के लिए लिखा और उम्मीद है कि इस बारे में जल्द ही फैसला ले लिया जायेगा.

अगले महीने में ओडिशा में होगी पांच-दस खदानों का नीलामी
प्रतीकात्मक फोटो
भुबनेश्वर:

ओडिशा के इस्पात एवं खान मंत्री प्रफुल्ल मल्लिक ने शनिवार को कहा कि जुलाई महीने में पांच-दस खदानों की नीलामी की जायेगी.  राज्य में खनिजों के 36 ब्लॉक हैं. उन्होंने कहा कि साल 2020 में करीब 24 खानें बंद हो जायेंगी लेकिन हमने पहले से ही इन खदानों की नीलामियों पर कार्ययोजना बना ली है ताकि हमारा खनिज उत्पादन प्रभावित न हो. उन्होंने दावा किया कि राज्य को भारी राजस्व घाटा हो रहा है क्योंकि केंद्र ने कोयले की रॉयल्टी समीक्षा की उसकी मांग पर विचार नहीं किया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कई बार कोयला मंत्रालय को रॉयल्टी की समीक्षा के लिए लिखा और उन्हें उम्मीद है कि इस बारे में जल्द ही फैसला ले लिया जायेगा. 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com