विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2016

क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना के तहत पहली उड़ान जनवरी में संभव : नागर विमानन मंत्री

क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना के तहत पहली उड़ान जनवरी में संभव : नागर विमानन मंत्री
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा है कि क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना (आरसीएस) के तहत पहली उड़ान अगले साल जनवरी में शुरू हो सकती है. राजू ने कहा कि आरसीएस को लेकर काम तेजी से चल रहा है. राजू के नेतृत्व में ही नागर विमानन नीति की घोषणा जून में की गई थी.

उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है कि आरसीएस के तहत पहली उड़ान इस साल के आखिर में या 2017 के शुरू में होगी.' नागर विमानन मंत्रालय आरसीएस के कार्यान्वयन के लिए गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और झारखंड सहित विभिन्न राज्यों के साथ समझौता पत्रों (एमओयू) पर पहले ही हस्ताक्षर कर चुका है.

आरसीएस योजना का उद्देश्य उन इलाकों को हवाई सेवाएं उपलब्ध कराना है, जो फिलहाल इससे वंचित हैं या जहां उपलब्धता कम हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हवाई सेवा, एयर सर्विस, क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना, अशोक गजपति राजू, फ्लाइट, Air Service, Regional Connectivity Scheme, Ashok Gajapathi Raju
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com