विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2022

बिहार के बेतिया में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग, 5 महिलाओं को लगी गोली

बिहार के बेतिया में जमीन विवाद को लेकर 2 पक्षों के बीच हुई मारपीट में 5 महिलाएं घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार इस दौरान जमकर फायरिंग भी हुई.

पटना:

बिहार के बेतिया में जमीन विवाद को लेकर 2 पक्षों के बीच हुई मारपीट में 5 महिलाएं घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार इस दौरान जमकर फायरिंग भी हुई. पुलिस के अनुसार  फायरिंग जमीन कब्जाने को लेकर की गई है. फायरिंग की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा और सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे मौके पर पहुंचे.घटना नौतन प्रखंड के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नकटी पटेरवा गांव की हैं. जहां पर्चाधारी जमीन  पर कब्जा को लेकर 2 पक्ष आपस में भिड़ गए. घायलों के परिजनों की मानें तो 1985 में सरकार द्वारा अनुदान में जमीन दिया गया था.

उस समय से यह मामला कोर्ट में चल रहा था. जिसमें एक पक्ष का कहना है कि उसके पक्ष में कोर्ट ने निर्णय लिया हैं. उसके बावजूद भी दूसरे पक्ष के नकटी पटेरवा गांव निवासी शीशीर दुबे जबरन उस जमीन पर ट्रैक्टर लेकर पहुंचे और जमीन जोतने लगे. जिसे मना करने पहले पक्ष के लोग जमीन पर पहुंचे. तो दूसरे पक्ष के शीशीर दुबे के द्वारा अंधाधुन फायरिंग की गई. जिसमें जगदीशपुर थाना क्षेत्र नकटी पटेरवा गांव निवासी चंदा देवी,, बबिता देवी,शनिखा देवी, मंजू देवी,अमृता देवी को गोली लग गयी.

सभी घायलों का इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है. बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि पर्चाधारी जमीन को लेकर फायरिंग हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है आखिर में जमीन किसकी है. फायरिंग के मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. वही जिसने फायरिंग की है उसकी पहचान हो गई हैं. गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. एसपी ने बताया कि फायरिंग करने वाले का बंदूक जब्त किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ं- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com