विज्ञापन

नासिक में जिंदल पॉली फिल्म्स की सहायक कंपनी के प्लांट में लगी भीषण आग, परिचालन ठप

Jindal Company Fire : महाराष्ट्र के नासिक में जिंदल पॉली फिल्म्स लिमिटेड की सहायक कंपनी द्वारा संचालित संयंत्र में बुधवार को आग लग गई, जिससे अस्थायी रूप से इसका परिचालन प्रभावित हुआ है.

नासिक में जिंदल पॉली फिल्म्स की सहायक कंपनी के प्लांट में लगी भीषण आग, परिचालन ठप

मुंबई-नासिक हाईवे पर स्थित जिंदल कंपनी में कल रात 1 से 1:30 बजे के बीच भीषण आग लग गई. आग गेट नंबर 4 के पीछे से शुरू हुई और तेजी से फैल गई. दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गईं. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन कंपनी को भारी नुकसान हुआ है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी.

जेपीएफएल फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड, जो जिंदल पॉली फिल्म्स लिमिटेड की सहायक कंपनी है, ने 21 मई, 2025 को दोपहर 3:53 बजे सूचित किया कि उनके नासिक स्थित प्लांट में आग लग गई है. यह प्लांट मुंडेगांव, तालुका इगतपुरी, जिला नासिक, महाराष्ट्र में नासिक-इगतपुरी रोड एनएच-3 पर स्थित है. आग लगने के कारण उत्पादन कार्य आज सुबह 1:00 बजे से अस्थायी रूप से बाधित हो गया.

नुकसान का आकलन जारी, बीमा कवर मौजूद

कंपनी के अनुसार, आग से हुई क्षति का मूल्यांकन किया जा रहा है. अच्छी बात ये है कि सभी संपत्तियां और उपकरण इंश्‍योरेंस के अंतर्गत कवर्ड हैं. कंपनी ने आश्वासन दिया है कि वो जल्द से जल्द प्रभावित यूनिट को दोबारा चालू करने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है.

ऑपरेशंस पर असर नहीं होगा ज्यादा

जिंदल पॉली फिल्म्स ने यह भी स्पष्ट किया कि प्लांट का केवल एक हिस्सा प्रभावित हुआ है और अन्य यूनिट्स का कामकाज सामान्य रूप से जारी है. कंपनी को उम्मीद है कि इस आग की घटना से उसकी समग्र उत्पादन क्षमता और कारोबार पर बड़ा असर नहीं पड़ेगा.

दमकल विभाग, स्थानीय पुलिस और कंपनी प्रबंधन की निगरानी में राहत और बचाव कार्य चल रहा है. पूरी घटना की जांच और रिपोर्ट का इंतजार है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com