बिहार के आरा में लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन की एसी बोगी में लगी आग लगने की खबर आ रही है. कई यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर जान बचाई. जानकारी के मुताबिक ट्रेन में शॉर्ट सर्किट से एक गाड़ी के एसी बोगी में आग लगी. दरअसल पूरा मामला बिहार के भोजपुर अंतर्गत दानापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के कारीसाथ स्टेशन के पास का बताया जा रहा है. जहां होली स्पेशल ट्रेन में आग लग गई. आग ट्रेन की एसी बोगी में लगी है. ट्रेन 01410 होली स्पेशल दानापुर से लोकमान्य तिलक जा रही थी.
बताया जा रहा है कि दानापुर से मुंबई जा रही होली स्पेशल में रात लगभग 2: 00 बजे अचानक शार्ट सर्किट हुआ और कुछ ही देर में ट्रेन के AC बोगी में आग लग गई. होली की वजह से ट्रेन में यात्रियों की संख्या बेहद कम थी, इस कारण अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस बीच रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है जिसपर जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
वीडियो
बिहार के आरा में लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन की एसी बोगी में लगी आग लगने की खबर आ रही है. कई यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर जान बचाई. ट्रेन दानापुर से मुंबई जा रही थी.#holi2024 #bihar pic.twitter.com/f8KBSYqnou
— NDTV India (@ndtvindia) March 27, 2024
हेल्पलाइन नंबर
दानापुर हेल्पलाइन नंबर -06115232401, आरा हेल्पपाइन नंबर-9341505981 और बक्सर हेल्पलाइननंबर-9341505972 है.
इस घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. मेन लाइन पर आग लगने से एक दर्जन ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. हालांकि बोगी को ट्रेन से अलग कर होली स्पेशल ट्रेन को रवाना कर दिया गया है. डीआरएम जयंत कुमार, पीएससीओ प्रभात कुमार, आरपीएफ के आईजी अमरेश कुमार, सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र, आरपीएफ कमांडेंट पीके पांडा, सीनियर डीएम-3 संतोष कुमार समेत कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र का खिचड़ी घोटाला क्या है? जिसमें आज ईडी ने ठाकरे गुट के नेता को पूछताछ के लिए बुलाया
ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024: शिवसेना UBT ने किया 16 उम्मीदवारों का ऐलान, देखें नामों की लिस्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं