विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2024

दिल्ली के LNJP अस्पताल में लगी आग, शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ हादसा

एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर सुरेश कुमार ने कहा, "इमरजेंसी ब्लॉक में इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट के कारण ये आग लगी. सभी मरीज़ सुरक्षित हैं. किसी भी मरीज़ को उनके वॉर्ड से शिफ्ट करने की ज़रूरत नहीं पड़ी है."

दिल्ली के LNJP अस्पताल में लगी आग, शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ हादसा
इमरजेंसी ब्लॉक में इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट के कारण ये आग लगी.
नई दिल्ली:

दिल्ली के लोक कल्याण जय प्रकाश अस्पताल (LNJP) में सोमवार देर रात को आग लग गई. मेडिकल डायरेक्टर सुरेश कुमार के मुताबिक आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है. 

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर सुरेश कुमार ने कहा, "इमरजेंसी ब्लॉक में इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट के कारण ये आग लगी. सभी मरीज़ सुरक्षित हैं. किसी भी मरीज़ को उनके वॉर्ड से शिफ्ट करने की ज़रूरत नहीं पड़ी है."

कुमार ने आगे कहा, "दमकल की गाड़ियां समय से मौके पर पहुंच गई थीं और इस वजह से आग पर काबू पा लिया गया. आग पर काबू पाए जाने के बाद सभी सेवाओं को फिर से शुरू कर दिया गया है."

मामले में फिलहाल विस्तृत जानकारी का इंतजार है.

यह भी पढ़ें : 26 साल के लड़के ने इस वजह से निगल लिए 39 सिक्के और 37 चुंबक, डॉक्टरों ने ऐसे बचाई जान

यह भी पढ़ें : बेटे को स्कूल से लाने गए थे पिता, सांड ने कर दिया हमला; इलाज के दौरान मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com