विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2024

वित्त मंत्री सीतारमण ने J&K के लिए 1.18 लाख करोड़ रुपये का अंतरिम बजट किया पेश

संसद में पेश अंतरिम बजट के अनुसार, 2024-25 लिए पूंजीगत व्यय 38,566 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है. यह जीएसडीपी का 14.64 प्रतिशत है. अगले वित्त वर्ष के लिए राजस्व प्राप्तियां 97,861 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है.

वित्त मंत्री सीतारमण ने J&K के लिए 1.18 लाख करोड़ रुपये का अंतरिम बजट किया पेश
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
नई दिल्ली:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लिए वित्त वर्ष 2024-25 का 1.18 लाख करोड़ रुपये का अंतरिम बजट पेश किया. अंतरिम बजट में राजकोषीय घाटा 20,760 करोड़ रुपये और सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) में 7.5 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान रखा गया है.

संसद में पेश अंतरिम बजट के अनुसार, 2024-25 लिए पूंजीगत व्यय 38,566 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है. यह जीएसडीपी का 14.64 प्रतिशत है. अगले वित्त वर्ष के लिए राजस्व प्राप्तियां 97,861 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है.

सीतारमण ने कहा कि 2019 में किये गये महत्वपूर्ण सुधारों ने केंद्र शासित प्रदेश सरकार के राजकाज को विकेंद्रीकृत करने, समावेशी विकास को बढ़ावा देने, उच्च राजस्व सृजन और बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ाया है. वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘सरकार आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए किये गये उपायों को लागू करने के साथ-साथ सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कानून-व्यवस्था बनाए रख रही है. सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाई है.''

सुरक्षा बल आतंकवाद से निपटने के लिए प्रभावी और निरंतर कार्रवाई कर रहे हैं. वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि प्रभावी उपायों और प्रयासों के कारण, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा परिदृश्य में काफी सुधार हुआ है.

ये भी पढ़ें- UP Budget 2024: महाकुम्भ-2025 के लिये करोड़ों के बजट का प्रावधान, अयोध्या के विकास के लिये भी खोला खजाना

ये भी पढ़ें- PM मोदी गोवा में 6 फरवरी को 'भारत ऊर्जा सप्ताह' का करेंगे उद्घाटन, कई परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com