विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2023

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अवैध व्यापार रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग का किया आह्वान

सीतारमण ने कहा, "मुझे सीबीआईसी के ऑपरेशन SESHA फेज-4 लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है. शेषाचलम एक पवित्र पहाड़ी को संदर्भित करता है, जहां लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी होती है. रेड सैंडर्स का कितना हिस्सा देश से बाहर जाता है."

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अवैध व्यापार रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग का किया आह्वान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण.
नई दिल्ली:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने अवैध व्यापार के मास्टरमाइंडों पर नकेल कसने के लिए और अधिक अंतरराष्ट्रीय सहयोग का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर तस्करी और दूसरे अवैध व्यापार को रोकने के लिए देशों को एकजुट होकर सामूहिक पहल करनी होगी. वित्त मंत्री सोमवार को डिपार्टमेंट ऑफ़ रेवेनुए इंटेलिजेंस द्वारा दिल्ली में आयोजित प्रवर्तन मामलों में सहयोग पर वैश्विक सम्मेलन को संबोधित कर रही थी.

निर्मला सीतारमण ने कहा कि तस्करी की वजह से अर्थव्यवस्थाओं को नुकसान पहुंचता है. इसे रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाकर तस्करी के पीछे के मास्टरमाइंडों पर नकेल कसनी होगी.

अवैध व्यापार एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय समस्या बन गई है और इससे सख्ती से निपटने के लिए देश जब तक सामूहिक पहल नहीं करेंगे, इसे रोकना संभव नहीं होगा.

अवैध व्यापार पर नकेल कसने के लिए नई मुहिम का ऐलान
वित्त मंत्री ने कहा कि देशों को कानूनी पहल के साथ कार्रवाई के योग्य जानकारी भी एक-दूसरे के साथ ज़्यादा करना होगा. उन्होंने इस मौके पर केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड द्वारा शेषाचलम के जंगलों में लाल सैंडर्स लकड़ी के अवैध व्यापार पर नकेल कसने के लिए एक नई मुहिम का ऐलान भी किया.

सीतारमण ने कहा, "मुझे सीबीआईसी के ऑपरेशन SESHA फेज-4 लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है. शेषाचलम एक पवित्र पहाड़ी को संदर्भित करता है, जहां लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी होती है. रेड सैंडर्स का कितना हिस्सा देश से बाहर जाता है."

वित्त मंत्री ने कहा, अवैध व्यापार का असर दुनियाभर की अर्थव्यवस्था पर पड़ता है. उन्होंने आगाह किया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्मगलिंग के बढ़ते संकट पर नकेल कसने के लिए बेहद ज़रूरी है कि स्मगलिंग सिंडिकेट्स के मास्टरमाइंड के खिलाफ दुनियाभर के देश एकजुट होकर साझा कानूनी पहल करें.

चिंता अवैध व्यापार, आतंकवाद और आर्गनाइज्ड क्राइम की फंडिंग को लेकर भी बढ़ रही है. एनडीटीवी से बातचीत में विश्व सीमा शुल्क संगठन के सेक्रेटरी जनरल कुनियो मिकुरिया ने माना कि अवैध व्यापार का इस्तेमाल आतंकी फंडिंग और आर्गनाइज्ड क्राइम के लिए हो रहा है.

विश्व सीमा शुल्क संगठन के महासचिव कुनियो मिकुरिया ने एनडीटीवी से कहा, "कम सुरक्षा वाली राष्ट्रीय सीमाएं, अवैध व्यापार के माध्यम से आतंकवादी संगठनों के वित्त पोषण का स्थल हैं. आतंकवादियों को पैसे की जरूरत होती है और उनके लिए सबसे अच्छा तरीका अवैध व्यापार है. हम दुनिया में ऐसे कई संघर्ष देखते हैं, जो देशों को अस्थिर कर रहे हैं. अवैध व्यापार के लिए संगठित अपराध समूह विभिन्न तरीकों का इस्तेमाल करते हैं और नए परिदृश्य का फायदा उठाते हैं. सभी देशों के प्रवर्तन अधिकारियों को अवैध व्यापार पर जानकारी साझा करने के लिए एकजुट होना चाहिए और एक-दूसरे पर अधिक भरोसा करना चाहिए."

ज़ाहिर है, दुनियाभर में अवैध व्यापार का संकट बढ़ रहा है और इससे निपटने की चुनौती भी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com