विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2022

फिल्मनिर्माता अविनाश दास को गुजरात पुलिस ने हिरासत में लिया, गिरफ्तार अधिकारी की अमित शाह के साथ फोटो शेयर करने का आरोप

गुजरात पुलिस (Gujarat Police) ने फिल्म निर्माता अविनाश दास को मुंबई से हिरासत में लिया है. पुलिस के अधिकारी ने कहा कि दास को आगे की कार्रवाई के लिए अहमदाबाद (Ahmedabad) लाया जा रहा है. उन पर एक गिरफ्तार आईएएस अधिकारी के साथ गृहमंत्री अमित शाह की 2017 की फोटो पोस्ट करने का आरोप है.

फिल्मनिर्माता अविनाश दास को गुजरात पुलिस ने हिरासत में लिया, गिरफ्तार अधिकारी की अमित शाह के साथ फोटो शेयर करने का आरोप
फिल्म निर्माता अविनाश दास को मुंबई से हिरासत में लिया है.
मुंबई:

गुजरात पुलिस (Gujarat Police) ने गिरफ्तार आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल (Pooja Singhal) के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की तस्वीर ट्विटर पर साझा करने के मामले में फिल्मकार अविनाश दास को मुंबई से हिरासत में लिया है. पुलिस के अधिकारी ने कहा कि दास को आगे की कार्रवाई के लिए अहमदाबाद लाया जा रहा है.अहमदाबाद शहर की अपराध शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त डी पी चूडास्मा ने कहा, ‘हमने दास को मंगलवार को मुंबई से हिरासत में लिया है. हमारी टीम उन्हें आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए अहमदाबाद ला रही है.'

अहमदाबाद अपराध शाखा ने दास के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 469 (जालसाजी) के साथ-साथ राष्ट्रीय सम्मान के अपमान की रोकथाम अधिनियम और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत भी प्राथमिकी दर्ज की है, क्योंकि उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज पहने एक महिला की एक अन्य तस्वीर भी अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पोस्ट की थी.


कोर्ट का दरवाजा खटखटा तुके हैं दास
अविनाश दास ने पूजा सिंघल की तस्वीर को अमित शाह के साथ शेयर किया था. इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए दास ने बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया था, लेकिन अदालत ने उनकी अर्जी को खारिज कर दिया था. बता दें कि 'अनारकली ऑफ आरा' मूवी बना चुके अविनाश दास को हिरासत में लेने के लिए अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की एक टीम एक सप्ताह मुंबई में पड़ी थी और मौका देखते ही उनको हिरासत में लेने का प्रयास कर रही थी. आज अविनाश दास जब घर से दफ्तर के लिए निकल रहे थे तभी उनको हिरासत में लिया गया.

ये भी पढ़ें:

आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू का अगला राष्ट्रपति बनना तय, हर्षा कुमारी की ग्राउंड रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com