विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2018

घाटी में सीआरपीएफ कैंप पर फिदायीन हमला सुरक्षाबलों के लिए चिंता का सबब

यह पहली बार है जब किसी फिदायीन या आत्मघाती हमलावर ने हमले से पहले संदेश रिकॉर्ड किया है.

घाटी में सीआरपीएफ कैंप पर फिदायीन हमला सुरक्षाबलों के लिए चिंता का सबब
प्रतीकात्मक तस्वीर
जम्मू-कश्मीर: कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के ट्रेनिंग कैंप पर हमले में शामिल तीसरे आतंकी का शव भी बरामद कर लिया गया है. 36 घंटों तक चले इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढ़ेर कर दिया. मारे गए आतंकियो में दो स्थानीय और एक पाकिस्तानी मूल का है. वैसे इस हमले ने सुरक्षाधिकारियों को चिंता में डाल दिया है, क्योंकि एक तो 2003 के बाद आतंकी गुटों ने स्थानीय आतंकियों को फिदायीन के तौर पर इस्तेमाल किया है तो दूसरा अल-कायदा की तर्ज पर हमलावर आतंकियों ने हमले से पहले वीडियो जारी कर कश्मीर में आतंकवाद को एक नई दिशा दे दी है.

इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. इस हमले को अंजाम देने के लिए इन आतंकियों में एक पुलिस कॉन्स्टेबल का 16 साल का बेटा भी था. उसने हमले से पहले एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें वो युवाओं को जैश-ए-मोहम्मद में शामिल होने के लिए बढ़ावा दे रहा है. कैंप पर हमले से पहले उसने एक वीडियो मैसेज रिकॉर्ड किया. इस वीडियो में वह सीआरपीएफ के कैम्प पर हमले की योजना बना रहा है. ये वीडियो कश्मीर घाटी में व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. आठ मिनट के इस वीडियो में ये आतंकी युवाओं से जैश-ए-मोहम्मद में शामिल होने की अपील कर रहा है. आतंकी कह रहा है कि अल्लाह ने चाहा, जब यह सन्देश आपके पास पहुंचेगा, मैं पहले ही स्वर्ग में अपने प्रभु का अतिथि हो चुका होउंगा.

जैश के 16 साल के फिदायीन हमलावर ने पुलवामा में CRPF कैंप पर हमले से पहले रिकॉर्ड किया था वीडियो 

जैश का फिदायीन आतंकी कड़ाके की ठंड के बीच शनिवार रात दो बजकर 15 मिनट पर कैंप में घुसा था. आतंकियों ने पहले यहां ग्रेनेड से हमला किया और इसके बाद अंधाधुंध फायिरंग शुरू कर दी. सीआरपीएफ जवानों ने जवाबी कार्रवाई की तो आतंकी, कैंप में बनी एक इमारत में घुस गए. जहां आतंकी छुपे हुए थे, वो चार मंजिला इमारत है. बताया जा रहा है कि आतंकी बिल्डिंग के तीसरे और चौथे माले पर मौजूद थे और यहीं से फायरिंग कर रहे थे. इस बिल्डिंग में सीआरपीएफ सेंटर का एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक है, जहां कंट्रोल रूम भी है.

रविवार को शाम को चार बजे अंधेरा होने के बाद से सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन को रोक दिया था, जो सोमवार सुबह दोबारा शुरू किया गया. सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबल एक-एक इमारत की तलाशी कर रहे थे. इस सर्च ऑपरेशन के दौरान तीसरे आतंकी का शव मिला.

यह भी पढ़ें - पुलवामा आतंकी हमला: राजनाथ सिंह ने कहा, बेकार नहीं जाएगा जवानों का बलिदान

सुरक्षाबलों के मुताबिक, यह पहली बार है कि जब किसी फिदायीन या आत्मघाती हमलावर ने हमले से पहले संदेश रिकॉर्ड किया है. सुरक्षाबल इस वीडियो की जांच कर रहे हैं. अधिकारियों की मानें तो ये यह गंभीर चिंता का विषय है. खासकर ऐसे वक़्त में जब हम स्थानीय युवाओं को मुख्यधारा में वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं तो ये अच्छा संकेत नहीं हैं. पिछले एक दो महीने के दौरान सुरक्षाबलों के अपील पर आतंक का दामन थाम चुके चार-पांच युवक वापस मुख्य धारा में वापस आ चुके हैं. सुरक्षाबलों को ये डर सता रहा है कि जब स्थानीय युवकों को सही रास्ते पर नहीं लाया जाएगा, तब तक कश्मीर में आतंकवाद का खात्मा मुश्किल है.

VIDEO: पुलवामा में तीनों आतंकी मार गिराए गए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com