दिल्ली में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं इसकी एक बानगी मंगलवार को देखने को मिली. भलस्वा डेयरी इलाके में कुछ बदमाशों ने एक समारोह में शामिल होने आए शख्स को सरेआम गोली मार दी और घटना स्थल से फरार हो गए. हत्या की यह पूरी वारदात घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर ली है, साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये घटना दिल्ली के जहांगीर पुरी थाना इलाके के भलस्वा डेयरी की है. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने 50 साल के विजेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या की है. विजेंद्र प्रॉपटी डीलिर थे. घटना का जो फुटेज सामने आया है उसमें दिख रहा है किस तहर से विजेंद्र समारोह स्थल पर अपने कुछ जानकार लोगों के साथ बैठे हैं. उसी दौरान तीन हमलावर पैदल उनकी तरफ आते हैं और उनमे से एक उनपर फायरिंग कर देता है. गोली लगते ही विजेंद्र जमीन पर गिर जाता है. इसके बाद दो अन्य आरोपी भी बारी-बारी से विजेंद्र को गोली मारते हैं. इसके बाद वो घटना स्थल से फरार हो जाते हैं. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने विजेंद्र की हत्या के दौरान 6 राउंड फायरिंग की है.
पुलिस के अनुसार मामले की शुरुआती जांच में पता चला है कि विजेंद्र की हत्या आपसी रंजिश में की गई है. विजेंद्र पर भी शालीमार बाग थाने में 10 आपराधिक दर्ज हैं. पुलिस अधिकारी का कहना है कि उनकी टीम फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. समारोह स्थल पर मौजूद अन्य लोगों से भी इस घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं