विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2012

रिटेल में एफडीआई : राज्यसभा में सरकार के पक्ष में वोट करेगी बीएसपी

नई दिल्ली: राज्यसभा में रिटेल में एफडीआई पर बहस के बाद होने वाली वोटिंग में बीएसपी सरकार के पक्ष में मतदान करेगी। इससे पूर्व लोकसभा में बीएसपी ने वॉकआउट करके सरकार की नैया पार लगाई थी। राज्यसभा में बीएसपी के 15 सांसद हैं। राज्यसभा में बहस गुरुवार को पूरी हो गई है और शुक्रवार को इस विषय पर वोटिंग होगी।

मायावती ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लाई जा रही एफडीआई में यह प्रावधान है कि इसे किसी राज्य पर थोंपा नहीं जाएगा, सो इसलिए हमारी पार्टी ने फैसला किया है कि हम इस मुद्दे पर सरकार के पक्ष में मतदान करेंगे।

इससे पूर्व बीएसपी ने अपने पत्ते साफ नहीं किए थे कि वह सरकार के खिलाफ जाएगी या पक्ष में।  244 सदस्यों वाले इस सदन में सरकार को अपने पक्ष में 123 वोटों की जरूरत होगी। सदन में इस समय कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों के 89 सदस्य हैं। इसके अलावा उसे आरजेडी और एलजेपी का भी समर्थन मिला हुआ है।

वहीं विपक्ष में बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों के पास 65 मत हैं। इसके अलावा वामदलों के 14 और तृणमूल कांग्रेस के नौ सांसद भी इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ वोट करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Cyclone Dana : कहां-कहां होगा तूफान का असर, निपटने की क्या हैं तैयारी? जानिए 10 बड़ी बातें
रिटेल में एफडीआई : राज्यसभा में सरकार के पक्ष में वोट करेगी बीएसपी
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां... 2025 में तबाही शुरू, 2043 में मुस्लिम शासन... जानिए कितनी हुईं सच
Next Article
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां... 2025 में तबाही शुरू, 2043 में मुस्लिम शासन... जानिए कितनी हुईं सच
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com