पीएम मोदी ( PM MODI ) ने कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा कर दी है. इस पर शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ( Priyanka Chaturvedi) का बयान आया है. उन्होंने किसानों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने यह लड़ाई लंबी लड़ी है. यह उनकी संघर्ष की जीत है. उनके जज्बे को सलाम करती हूं. किसानों ने देश को अहम संदेश दिया है. सरकार अहंकार से भरी थी. किसानों की मौत पर अफसोस तक नहीं जताया. लखीमपुर खीरी, हरियाणा और यूपी में मारा-पीटा गया. पर किसानों ने हार नहीं मानी. सरकार को मुंह की खानी पड़ी है. उन्होंने कहा कि सरकार को आभास हो गया था कि किसान पीछे नहीं हटेंगे, तब जाकर फैसला लिया.
कृषि कानून वापस लेने के PM के ऐलान के बाद बोले राकेश टिकैत, 'आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा, हम.....'
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश के नाम संबोधन (PM Modi Address to nation) में एक बहुत बड़ी घोषणा करते हुए तीन कृषि कानूनों को वापस ले लिया. गुरुपर्व के मौके पर देश को संबोधित कर रहे पीएम ने कृषि कानूनों को वापस लिए जाने (farm laws withdrawn) का फैसला सुनाया. यह घोषणा तब आई है, जब इन कानूनों के खिलाफ देश के किसानों का एक समूह पिछले एक साल से आंदोलन कर रहा है. दिल्ली के बॉर्डर से लेकर पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले एक सालों में कई स्तर और चरणों में किसानों का आंदोलन देखा गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं