विज्ञापन
This Article is From May 10, 2011

किसान पूछें, दिए 424, बेच रहे 4750 रुपये गज में!

ग्रेटर नोएडा: पिछले कई दिनों से ज़मीन अधिग्रहण के मुद्दे पर ग्रेटर नोएडा अलीगढ़ और आगरा तक तनाव फैल गया है। एनडीटीवी इंडिया ने इस मामले की खास पड़ताल की है। सरकार ने यमुना एक्सप्रेस हाईवे के लिए मुआवजे का रेट 424 रुपए वर्ग गज तय किया। और टाऊनशिप के लिए यह रेट 580 रुपए वर्ग गज का है। किसानों में गुस्सा इस बात का है कि जमीन एक्सप्रेस वे के नाम पर ली गई। जिस पर बिल्डर टाऊनशिप बसा रहे हैं और 4750 वर्ग गज के हिसाब से बेच रहे हैं। इतना ही नहीं किसानों की नकेल कसने के लिए अब सरकार ने उनके टूबवेल भी बंद कर दिए हैं, जब पानी ही नहीं होगा खेती कैसे होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
किसान, विरोध, मुआवजा, टाऊनशिप, यमुना एक्सप्रेसवे, Farmers, Agitation, Reason
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com