किसान आंदोलन ( Farmer Protest) खत्म हो गया है. इस बीच टिकरी बॉर्डर ( Tikri border) पर किसानों में जश्न का माहौल है. किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं की खुशी का एक कारण ये भी है कि वह महीनों बाद घर वापस घर लौट रहे हैं. साथ ही वह जिस कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे, उसको भी सरकार ने वापस ले लिया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है, जिसमें किसान डांस करते हुए दिखाई देते हैं. वीडियो टिकरी बॉर्डर का है. बता दें कि दिल्ली के सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर तीन कृषि कानूनों के खिलाफ 15 महीनों से किसान संगठन डेरा डाले हुए थे.
#WATCH | Delhi: Farmers celebrate the success of their protest against the 3 farm laws & other related issues at Tikri Border after the suspension of their year-long protest. pic.twitter.com/oFvn0cJxdz
— ANI (@ANI) December 11, 2021
किसानों का विजय मार्च आज, 15 महीने के संघर्ष के बाद 'जीतकर' लौट रहे घर
गाजीपुर सीमा (दिल्ली-यूपी सीमा) पर लगाए गए टेंट को किसान संगठन के लोगों ने लगभग हटा दिया है. यहां से लोग घरों को लौटने की तैयारी कर रहे हैं.
Protesting farmers take down their tents at Ghazipur border (Delhi-UP border) as they prepare to return to their homes following the announcement of the suspension of their year-long protest. pic.twitter.com/mSAWOc2WOz
— ANI UP (@ANINewsUP) December 11, 2021
"पापा तो वापस नहीं आएंगे", किसान आंदोलन में मृत किसान के बेटे का छलका दर्द
बता दें कि सरकार के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसान कई महीनों से आंदोलन कर रहे थे. विरोध को देखते हुए इसे वापस ले लिया गया. वहीं सरकार एमएसपी पर फैसला करने के लिए एक समिति बनाने पर सहमत भी हो गई है. वहीं किसानों के खिलाफ सभी पुलिस केस भी रद्द होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं