प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीनों कृषि कानून वापस लेने के ऐलान के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(NDA) के सहयोगी दल जनता दल यूनाइटेड(JDU) के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि नए कृषि कानून को लाने की प्रारंभिक तैयारी में कुछ कमी रही होगी, इसी वजह से आज हमें यह तीनों कृषि कानून वापस लेने पड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोग हमें किसान विरोधी और गांव विरोध मान रहे थे. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह 9 बजे देश को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया और तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की.
मोदी सरकार ने तीन कृषि कानूनों को वापस क्यों लिया, जानें 6 बड़े कारण
त्यागी ने कहा, "हम लोग गलत विकेट पर बैटिंग कर रहे थे. हमें किसान विरोधी माना जा रहा था, हमें गांव विरोधी माना जा रहा था. ऐलनाबाद हरियाणा के चुनाव में बीजेपी के वरिष्ठ नेता तक भी किसानों के गांव में वोट मांगने की स्थिति में नहीं रहते. यही स्थिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी थी. RSS से जुड़ा हुआ भारतीय किसान संघ के भी महामंत्री का बयान है कि हमें कॉन्फिडेंस में नहीं लिया गया. नए कृषि कानून को लाने की प्रारंभिक तैयारी में कुछ कमी रही होगी जिस वजह से आज हमें यह तीनों कृषि कानून वापस लेने पड़े."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं