विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2012

12वीं के छात्र ने अपने चार जूनियरों को घोंपा चाकू

फरीदाबाद: फरीदाबाद के मशहूर स्कूल रावल सीनियर सेकेंडरी में एक 12वीं कक्षा के छात्र ने अपने ही स्कूल की 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले चार छात्रों पर चाकुओं से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में घायल चारों छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जहां उनका आईसीयू में इलाज किया जा रहा है। बच्चों के परिवार वालों का कहना है कि इस मामले में पूरी तरह से स्कूल का लापरवाही भरा रवैया जिम्मेदार है। उनका कहना है कि आखिर कैसे एक छात्र स्कूल में चाकू लेकर घुस सकता है और दूसरे छात्रों पर हमला कर सकता है। पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल की शिकायत पर छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब घायल छात्रों के ठीक होने का इंतजार कर रही है जिससे पता चल सके कि उन पर हमला क्यों किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Faridabad, Student Attack In School, फरीदाबाद, छात्र ने किया चाकू से हमला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com