विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2022

फरीदाबाद पुलिस ने महिला नशा तस्कर के अवैध मकान पर चलाया बुलडोजर

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों की लिस्ट तैयार की जा रही है, जिनके खिलाफ फरीदाबाद पुलिस और जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी रहेगी.

फरीदाबाद पुलिस ने महिला नशा तस्कर के अवैध मकान पर चलाया बुलडोजर
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

फरीदाबाद पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ फिर से बड़ी कार्रवाई की है. नशा तस्कर मम्मो द्वारा कलंदर कॉलोनी में एमसीएफ की जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाए गए मकान को ध्वस्त कर दिया गया. उसकी अवैध झुग्गियां भी तोड़ दी गई. मम्मो व उनके परिजनों के खिलाफ अवैध नशा और हत्या के प्रयास के 11 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें 8 मुकदमे मम्मो, 2 मुकदमे उसके बेटे सलमान और एक मुकदमा बेटी शायना के नाम पर है. एमसीएफ ने मम्मो को अवैध कब्जा खाली करने के लिए दो बार नोटिस दिया था.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आज बल्लभगढ़ एरिया की कलंदर कॉलोनी में महिला नशा तस्कर मम्मो के खिलाफ फरीदाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके द्वारा नशा तस्करी करके कमाई गई अवैध संपत्ति से एमसीएफ की करीब 100 गज जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाए गए 3 कमरों का मकान और एक झुग्गी पर बुलडोजर चलाया है. मम्मो के पति का देहांत हो चुका है. उसको एक लड़का सलमान और एक लड़की शायना है.

महिला आरोपी पिछले करीब 10 साल से यहां पर रह रही थी, जिसने नशा तस्करी करके कमाई गई संपत्ति से धीरे-धीरे एमसीएफ की जमीन पर कब्जा करके वहां पर कमरे बना लिए और इसमें नशा तस्करी का कारोबार करने लगी. एमसीएफ द्वारा महिला को कब्जा खाली करने के लिए दो बार नोटिस दिया गया था जिसके बाद फरीदाबाद पुलिस और एमसीएफ की टीम ने मिलकर तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया.

जिला प्रशासन द्वारा इस कार्रवाई के लिए एसडीओ को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर नियुक्त किया गया था. सिटी बल्लभगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्यवान, चौकी इंचार्ज उमेश कुमार और उनकी टीम की देखरेख में इस कार्रवाई को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न किया गया.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों की लिस्ट तैयार की जा रही है, जिनके खिलाफ फरीदाबाद पुलिस और जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी रहेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com