विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2024

कर्नाटक विधानसभा के बाहर एक ही परिवार के 8 लोगों ने की सुसाइड की कोशिश, पुलिस ने रोका

परिवार के सदस्यों ने विधान सभा के बाहर खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क लिया, हालांकि पुलिस की मौजूदगी के कारण एक बड़ा हादसा टल गया.

कर्नाटक विधानसभा के बाहर एक ही परिवार के 8 लोगों ने की सुसाइड की कोशिश, पुलिस ने रोका
बेंगलुरु:

कर्नाटक विधानसभा के बाहर बुधवार को एक ही परिवार के 8 सदस्यों ने जान देने का प्रयास किया. लोगों ने विधानसभा के बाहर अपने शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया. सभी लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार परिवार एक बैंक द्वारा ऋण बकाया वसूलने के लिए उनके घर की नीलामी से परेशान थे. 

परिवार ने 2016 में बैंगलोर सिटी कोऑपरेटिव बैंक से ​​50 लाख रुपये उधार लिया था. हालांकि उनकी तरफ से 95 लाख रुयपे चुका दिये गए थे लेकिन ब्याज सहित पूरी रकम खत्म नहीं हुई थी. इसके बाद बैंक ने अपना बकाया वसूलने के लिए उनके घर की नीलामी की. जिससे परेशान होकर परिवार की तरफ से यह कदम उठाया गया. 

ये भी पढ़ें - 

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com