विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2021

शादी के धूम-धड़ाके में मतवाला हुआ हाथी, दूल्हे को बग्घी से कूदकर बचानी पड़ी जान

पटाखे की जोरदार आवाज से भड़ककर बेकाबू हो गया हाथी, उसने अपना गुस्सा शादी के पंडाल और वहां खड़ी गाड़ियों को तोड़कर उतारा

शादी के धूम-धड़ाके में मतवाला हुआ हाथी, दूल्हे को बग्घी से कूदकर बचानी पड़ी जान
बारात के दौरान हाथी के बेकाबू होने पर दूल्हे को बग्घी से कूदकर भागना पड़ा.
लखनऊ:

शादी में दिखावटी शान और कोरोना काल के प्रोटोकॉल को तोड़ना भी बेहद भारी पड़ सकता है. इसका उदाहरण प्रयागराज में देखने को मिला. प्रयागराज में एक शादी में पटाखे से भड़के हाथी के उत्पात मचाने से दूल्हे को बग्घी से कूदकर जान बचानी पड़ी और दूल्हे के पिता के हवालात जाने की नौबत आ गई. यूपी के प्रयागराज जिले में एक शादी में बारात के साथ बड़ी शान से आगे-आगे चल रहा हाथी पटाखे की जोरदार आवाज से भड़ककर बेकाबू हो गया. बारात में शान बढ़ाने आए हाथी के बेकाबू होते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. पटाखे से भड़के हाथी ने अपना गुस्सा शादी के पंडाल और वहां खड़ी गाड़ियों को तोड़कर उतारा. 

दरअसल शुक्रवार की रात में प्रयागराज जिले के थाना थरवई के नारायणपुर से देव आनंद की बारात बड़े धूमधाम से निकली थी. बारात जब थाना सराय इनायत के ग्राम अमलापुर मलवा पहुंची इसी दौरान बारात में छोड़े जा रहे पटाखे की आवाज़ से हाथी भड़क गया और बेकाबू हो गया. अचानक गुस्साए हाथी ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया सबसे पहले हाथी ने शादी का पंडाल तोड़ दिया. 

महावत हाथी को काबू में करने की कोशिश कर रहा था कि बेकाबू हाथी दूल्हे की बग्घी की तरफ बढ़ा. उसे देख बग्घी में बैठा दूल्हा और शहबाला जान बचाने के लिए बग्घी से कूदकर भागे. बग्घी वाले ने बग्घी से घोड़े को अलग किया और भागा. इसी बीच बेकाबू हाथी का रुख शादी में शामिल हुए लोगों की गाड़ियों की तरफ हो गया. देखते ही देखते गुस्साए हाथी ने कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. 

इस घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी इतना गुस्से में था कि उसने वहां खड़ी एक बड़ी गाड़ी को दो बार अपनी सूंड से पलटा. गुस्साए हाथी से आतंकित बारात और शादी में आए लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोग भागने लगे. तभी कुछ लोगो ने महावत की मौत की खबर फैला दी. 

इसी बीच लोगों ने हाथी को काबू में करने के लिए पुलिस को सूचना दी. मौके पर कई थानों की पुलिस और वन विभाग की टीम भी पहुंची. तब जाकर हाथी शांत हुआ. महावत की मौत की खबर का पुलिस ने खंडन किया है. 

jme588a8

पुलिस के मुताबिक छानबीन में पता चला है कि किसी अराजक तत्व ने हाथी को जलती हुई अगरबत्ती खोंस दी थी जिससे हाथी भड़क कर बेकाबू हो गया था. प्रयागराज के थाना सराय इनायत की पुलिस ने इस घटना में कार्रवाई करते हुए हाथी के मालिक और उसके महावत सहित दूल्हे के पिता राजेश बाबू के खिलाफ व्यक्तिगत सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने और महामारी एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com