महाराष्ट्र में सबसे बड़ा दल होने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को विधानसभा में विपक्ष की भूमिका निभानी पड़ रही है. राज्य में सत्ता मिलने के लिए पूरी तरह आशान्वित बीजेपी के हाथ से लंबे राजनीतिक उतार-चढाव के बाद आखिरकार बाजी चली गई. कल तक उसकी सहयोगी पार्टी रही शिवसेना ही अब सरकार बनने के बाद उसको निशाना बना रही है.
महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद अब पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय राउत बीजेपी नेताओं की खिंचाई कर रहे हैं. राउत ने फडणवीस को विपक्षी दल का नेता बनने की बधाई दी. संजय राउत ने गुरुवार को देर शाम एक ट्वीट करके देवेंद्र फडणवीस के चुनाव के दौरान दिए उस बयान को लेकर निशाना साधा, जिसमें वह कहते थे कि राज्य में विपक्ष पूरी तरह गायब है.
महाराष्ट्र में विरोधी पक्ष ही नहीं रहेगा, यह दावा करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को विरोधी दल नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई...!
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) November 28, 2019
संजय राउत ने ट्वीट कर कहा, "महाराष्ट्र में विरोधी पक्ष ही नहीं रहेगा, यह दावा करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को विरोधी दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई..! "
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं