दावा: वीडियो में अभिनेता पंकज त्रिपाठी बीजेपी को वोट न देने की अपील कर रहे हैं.
फैक्ट चेक: वायरल वीडियो एडिटेड है. मूल वीडियो में पंकज त्रिपाठी यूपीआई फ्रॉड के संबंध में जागरूक कर रहे हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आम आदमी पार्टी (आप) और उनके समर्थकों ने अभिनेता पंकज त्रिपाठी का एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में पंकज त्रिपाठी कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ प्रचार करते नजर आ रहे हैं. बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. मूल वीडियो में पंकज त्रिपाठी यूपीआई फ्रॉड के बारे में बात कर रहे हैं, जो भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के ऐड कैंपेन का हिस्सा है. हमने यह भी पाया कि वीडियो में पंकज त्रिपाठी की आवाज एआई वॉयस क्लोन की मदद से बनाई गई है.
वीडियो में पंकज त्रिपाठी एक मूंगफली बेचने वाले का किरदार प्ले कर रहे हैं. इस 32 सेकंड के वीडियो में पंकज कहते हैं, "हम मूंगफली बेचते हैं, अपना अक्ल नहीं." फिर मोबाइल स्क्रीन दिखाते हुए वह आगे कहते हैं, "ये मैसेज देखिए. भाजपा वालों ने भेजा है, कह रहे हैं वोट दो हम विकास करेंगे. अरे, हमको मालूम नहीं है क्या? इधर हम इन्हें वोट देंगे, उधर सरकारी पैसा गायब. मूंगफली वाला हूं, मूर्ख नहीं हूं. याद रहे, अगर भाजपा के लोग कोई लालच दें, तो कहो, मैं मूर्ख नहीं हूं." एक्स पर आम आदमी पार्टी के आधिकारिक अकाउंट के अलावा उनकी उत्तर प्रदेश इकाई समेत कई आप समर्थकों ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'BJP वालों को कहें- मैं मूर्ख नहीं हूं.'
हालांकि शेयर करने के कुछ घंटे बाद ही आप के आधिकारिक हैंडल से यह वीडियो डिलीट कर दिया गया था. आम आदमी पार्टी की राजस्थान इकाई ने भी समान दावे के साथ इस वीडियो को अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया.
फैक्ट चेक: एडिटेड है वायरल वीडियो
वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 'डिजिटल इंडिया' के यूट्यूब चैनल पर 2 अक्टूबर का शेयर किया गया एक वीडियो मिला. यह वीडियो वायरल वीडियो जैसा ही था. हमने पाया कि इसमें पंकज त्रिपाठी यूपीआई फ्रॉड से जागरूक कर रहे हैं. इसमें कहीं भी वह बीजेपी को लेकर कोई चर्चा नहीं कर रहे.
पंकज त्रिपाठी कहते सुने जा सकते हैं, "हम मूंगफली बेचते हैं. अपना अक्ल नहीं. यह मैसेज देखिए, कहते हैं लॉटरी लगी है लिंक क्लिक करके यूपीआई पिन डालो पैसा मिलेगा! अरे, हमको मालूम नहीं है क्या? इधर यूपीआई पिन डाला उधर पैसा.... पैसा गायब! मूंगफली वाला हूं. मूर्ख नहीं हूं. याद रहे यूपीआई कहता है- अगर कोई लालच दे तो कहो, मैं मूर्ख नहीं हूं."
यूपीआई के एक्स और पंकज त्रिपाठी के इंस्टाग्राम हैंडल पर भी यह वीडियो मौजूद है. इन वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि पंकज स्क्रीन पर बीजेपी को वोट देने वाला मैसेज नहीं बल्कि लॉटरी जीतने वाला यूपीआई फ्रॉड से संबंधित मैसेज दिखा रहे हैं.
हमने पाया कि पंकज त्रिपाठी और 'यूपीआई चलेगा' के इंस्टाग्राम पर "मैं मूर्ख नहीं हूं" कैंपेन के तहत यूपीआई स्कैम और धोखधड़ी से जागरूकता फैलाने वाले इस तरह के अन्य विज्ञापन भी मौजूद हैं, जिसमें अभिनेता ने पान वाले या अन्य कारोबारियों का किरदार निभाया है.
वीडियो में AI जनरेटेड आवाज का इस्तेमाल किया गया है
इसके अलावा हमने पाया कि पंकज त्रिपाठी की आवाज भी एआई वॉइस क्लोन की मदद से तैयार की गई है. वीडियो की आवाज की पड़ताल के लिए हमने इसे AI डिटेक्शन टूल ट्रूमीडिया पर चेक किया. इस टूल के मुताबिक पंकज की आवाज एआई जनरेटेड है. हमने ऑडियो के कुछ प्रासंगिक हिस्सों (जिसमें भाजपा और वोटों के बारे में बात की गई थी) का 'Hiya' पर भी परिक्षण किया. Hiya एक एआई वॉयस डिटेक्शन टूल है. इसके मुताबिक भी इस ऑडियो क्लिप को एआई की मदद से जनरेट किया गया है.
यह ख़बर मूल रूप से BOOM द्वारा प्रकाशित की गई थी, और इसे शक्ति कलेक्टिव के अंतर्गत NDTV ने पुनर्प्रकाशित किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं