विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2022

मेटा ने नौकरी शुरू करने के 2-3 दिन के अंदर ही भारतीय पेशेवरों को निकाला

सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी मेटा ने 11 हजार लोगों को नौकरी से निकाला, इनमें कुछ ऐसे भारतीय तकनीकी विशेषज्ञ भी शामिल जिन्होंने अपनी जमी-जमाई नौकरी छोड़ दो-तीन दिन पहले मेटा में नौकरी शुरू की थी

मेटा ने नौकरी शुरू करने के 2-3 दिन के अंदर ही भारतीय पेशेवरों को निकाला
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी मेटा द्वारा नौकरी से निकाले गए 11 हजार लोगों में कुछ ऐसे भी भारतीय तकनीकी विशेषज्ञ शामिल हैं, जिन्होंने अपनी जमी-जमाई नौकरी छोड़ दो-तीन दिन पहले ही यहां नौकरी शुरू की थी. फेसबुक ने खर्चों में कटौती के लिए विभिन्न देशों में अपने 11,000 कर्मियों की छंटनी की है.

दो दिन पहले ही मेटा से जुड़ीं एक सूचना प्रौद्योगिकी (IT) पेशेवर नीलिमा अग्रवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘लिंक्डइन' पर पोस्ट किया कि वह उन लोगों में से हैं जिन्होंने अपनी नौकरी खो दी है.

उन्होंने कहा, “वह एक हफ्ते पहले ही भारत से कनाडा स्थानांतरित हुई और इतनी लंबी वीजा प्रक्रिया से गुजरने के बाद दो दिन पहले मेटा के साथ जुड़ीं, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण दुखद दिन आ गया और मुझे नौकरी से निकाल दिया गया.” वह दो साल से हैदराबाद स्थित माइक्रोसॉफ्ट के कार्यालय में काम कर रही थीं और उन्होंने मेटा के लिए अपनी यह नौकरी छोड़ दी थी.

विश्वजीत झा नाम के एक अन्य पेशेवर ने बताया कि बेंगलुरू में एमेजॉन कार्यालय में तीन साल से अधिक समय तक काम करने के बाद वह तीन दिन पहले मेटा में नियुक्त हुए थे और अब उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है.

मेटा द्वारा फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप जैसे लोकप्रिय सोशल मीडिया मंचों का संचालन किया जाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com