विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2023

गडकरी से रंगदारी मांगने का मामला: आरोपी के सम्पर्क वाले छह व्यक्तियों के बयान दर्ज

पुलिस बताया कि कर्नाटक के बेलगावी की एक जेल में हत्या के अपराध में बंद जयेश पुजारी को 14 जनवरी को यहां खामला में गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में कथित रूप से तीन बार फोन करने और 100 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

गडकरी से रंगदारी मांगने का मामला: आरोपी के सम्पर्क वाले छह व्यक्तियों के बयान दर्ज
(फाइल फोटो)
नागपुर:

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के महाराष्ट्र में नागपुर स्थित दफ्तर में फोन कर रंगदारी मांगने के आरोपी से जुड़े छह व्यक्तियों के बयान दर्ज किए गए हैं.

पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि कर्नाटक के बेलगावी की एक जेल में हत्या के अपराध में बंद जयेश पुजारी को 14 जनवरी को यहां खामला में गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में कथित रूप से तीन बार फोन करने और 100 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि उसने फोन करने से इनकार किया था.

उन्होंने बताया, “पुजारी द्वारा जेल में कथित रूप से इस्तेमाल किए गए फोन की कॉल विवरण रिकॉर्ड से छह व्यक्तियों की पहचान की गई थी.”

अधिकारी ने बताया, “गडकरी के कार्यालय में फोन करने से पहले और बाद में आरोपी ने इन लोगों से बात की थी. दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत उनके बयान दर्ज किए गए हैं.”

यह भी पढ़ें -
-- Adani Group ने Hindenburg के आरोपों का किया खंडन, इसे "भारत पर हमला" बताया
-- ओडिशा के मंत्री की हत्या करने वाला एएसआई था मानसिक रोगी, मनोचिकित्सक ने किया खुलासा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com