विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2022

विदेश मंत्री जयशंकर शनिवार से सऊदी अरब की तीन दिवसीय यात्रा पर जाएंगे

विदेश मंत्री के तौर पर पहली बार सऊदी अरब की यात्रा कर रहे जयशंकर वहां भारतीय समुदाय से भी बातचीत करेंगे.

विदेश मंत्री जयशंकर शनिवार से सऊदी अरब की तीन दिवसीय यात्रा पर जाएंगे
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

विदेश मंत्री एस जयशंकर शनिवार से सऊदी अरब की तीन दिवसीय यात्रा पर जाएंगे, जहां वह दोनों देशों के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे. जयशंकर भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद की रूपरेखा के तहत स्थापित राजनीतिक, सुरक्षा, सामाजिक और सांस्कृतिक सहयोग (पीएसएससी) समिति की पहली मंत्री स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इसके सह-अध्यक्ष सऊदी अरब के उनके समकक्ष शहजादा फैसल बिन फरहान अल सऊद होंगे.

दोनों मंत्री द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा करेंगे और पीएसएससी समिति के चार संयुक्त कार्यकारी समूहों - राजनीतिक एवं दूतावास, कानून एवं सुरक्षा, सामाजिक एवं सांस्कृतिक तथा रक्षा सहयोग पर संयुक्त समिति के तहत हुई प्रगति पर चर्चा करेंगे.

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पिछले कुछ महीनों में इन समूहों तथा वरिष्ठ अधिकारियों की बैठकें हुई हैं. दोनों पक्ष संयुक्त राष्ट्र, जी20 और जीसीसी में अपने सहयोग समेत परस्पर हित के क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे.

जयशंकर खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के महासचिव नायेफ फलाह मुबारक अल-हजरफ के साथ ही सऊदी अरब के अन्य गणमान्य व्यक्तियों से भी मुलाकात करेंगे. दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने पर भी चर्चा करेंगे.

विदेश मंत्री के तौर पर पहली बार सऊदी अरब की यात्रा कर रहे जयशंकर वहां भारतीय समुदाय से भी बातचीत करेंगे.

मंत्रालय ने कहा कि भारत-सऊदी अरब के संबंध पिछले कुछ वर्षों में राजनीति, सुरक्षा, ऊर्जा, व्यापार, निवेश, स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा, सांस्कृतिक तथा रक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों में मजबूत हुए हैं.

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दोनों देशों का शीर्ष नेतृत्व कोविड-19 महामारी के दौरान भी करीबी संपर्क में रहा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Exclusive: पीएम बनने के ऑफर से राहुल गांधी तक... नितिन गडकरी ने दिया हर सवाल का जवाब
विदेश मंत्री जयशंकर शनिवार से सऊदी अरब की तीन दिवसीय यात्रा पर जाएंगे
बेंगलुरु में सीएम सिद्दारमैया की सुरक्षा में बड़ी चूक, स्टेज पर पहुंचा युवक
Next Article
बेंगलुरु में सीएम सिद्दारमैया की सुरक्षा में बड़ी चूक, स्टेज पर पहुंचा युवक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com