मध्य प्रदेश के मुरैना में एक पटाखों के गोदाम में विस्फोट हो गया. इस हादसे में 4 की मौत हो गई है, जिनमें दो बच्चे शामिल हैं. जबकि सात लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. ये हादसा मुरैना के बानमोर नगर के जैतपुर रोड में हुआ है. सुबह 11 बजे अचानक से विस्फोट हो गया. जिसके कारण दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया. जानकारी के अनुसार अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है और इन्हें निकालने का काम तेजी से किया जा रहा है. मौके पर कलेक्टर, एसपी सहित पुलिस प्रशासन का अमला मौजूद हैं. प्रशासन व पुलिस धमाके के कारणों की जांच में लग गई है. मकान के ध्वस्त होने की स्थिति को देखकर सिलेंडर से धमाके की आशंका जताई जा रही है.
मकान के नीचे गोदाम था और ऊपर किराएदार रहते थे. धमाका इतना तेज था कि पूरा मकान ध्वस्त हो गया. गोदाम मालिक बानमौर निवासी व्यवसायी निर्मल जैन है. मकान में जमील खान का परिवार रहा था. जमील की पत्नी तथा एक बच्ची के साथ अन्य की हुई मौत है. जबकि मकान के मलबे में से एक बच्ची जीवित निकली है. जेसीबी मशीनों के साथ नगर पालिका मलबे को तेजी से हटा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं