पंजाब में सेना के एक पूर्व जवान (Ex-Army Man) ने फेसबुक पर हुई गरमागरम बहस (Argument on Facebook) के बाद 26 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह घटना पीड़ित के फोन पर रिकॉर्ड हो गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जसबीर सिंह (Jasbir Singh) ने सुखचैन सिंह (Sukhchain Singh)पर मंगलवार को राइफल से हमला कर दिया. सुखचैन के पिता परमजीत सिंह तरनतारन जिले के किला कवि संतोख सिंह गांव में मेडिकल स्टोर चलाते हैं.
बताया जाता है कि जसबीर सिंह अपने फेसबुक पेज पर सुखचैन के परिवार पर "ड्रग की गोलियां बेचने" का आरोप लगा रहा था और इसे लेकर कमेंट कर रहा था. सुखचैन ने आरोपों का खंडन किया और जसबीर सिंह से कई बार सोशल मीडिया पर इस तरह के कमेंट नहीं करने का कहा लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. अधिकारियों के अनुसार मंगलवार को जसबीर ने सुखचैन सिंह पर हमला कर दिया. तरनतारन के सिविल अस्पताल में भर्ती होने के कुछ ही मिनटों बाद ही उसकी मौत हो गई.
घटना के वीडियो में कथित तौर पर जसबीर सिंह को एक राइफल के साथ दिखाया गया है. वह एक अन्य व्यक्ति के साथ एक छत पर खड़ा है. दोनों पक्षों के बीच जमकर गालीगलौज हो रही है. इसके बाद जसबीर ने अपने राइफल को लोड किया और वीडियो रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति को गोली मार दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार जसबीर सिंह की तलाश कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं