Click to Expand & Play

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर EVM को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. शुक्रवार को उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर हम सोमवार को चुनाव आयोग से मिलेंगे. लोगों के दिमाग में ईवीएम को लेकर शक है. हमें उनका भ्रम दूर करना चाहिए. हम लोगों ने ईवीएम को लेकर दस्तावेज तैयार किया है. वहीं, अंतरिम बजट को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि 17 रुपये देना किसानों की बेइज्जती है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव किसान, रोजगार और संस्थाओं पर हो रहे हमले के मुद्दे पर होगा. साथ ही राफेल के मुद्दे पर भी चुनाव लड़ा जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार किया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमारे पास बहुत मुद्दे हैं. हिंदुस्तान की जनता को अब यह बात समझ में आ गई है कि प्रधानमंत्री ने 30 हजार करोड़ रुपये सीधे अनिल अंबानी को दिया हैं. फ्रांस का पूर्व राष्ट्रपति भी इस मुद्दे पर बोल चुका है.