राजधानी दिल्ली में आयोजित हो रहे G20 सम्मेलन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली घोषणापत्र को सभी देशों के सामने पेश किया गया और इसे सभी देशों ने 100 फीसदी सर्वसम्मति से एडॉप्ट कर लिया है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारी टीम की कड़ी मेहनत और आपके समर्थन के कारण, नई दिल्ली जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की घोषणा पर आम सहमति बनी है. और मैं इस घोषणापत्र के एडॉप्ट करने की घोषणा करता हूं.
आइये यहां दिल्ली घोषणापत्र के बारे में विस्तार से जानते हैं...
बता दें कि हाल के वर्षों में सदस्यों के बीच आम सहमति बनाना कठिन होता जा रहा है, G20 के प्रमुख सदस्य यूक्रेन - रूस के युद्ध और जलवायु परिवर्तन पर अपनी राय को लेकर एकमत नहीं दिख रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं