विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2022

बेसिक सुविधाएं तक नहीं दिखीं अस्पताल में, डॉक्टर बोले, "फंड नहीं", केंद्रीय मंत्री ने कहा - "जनता से मांगो..."

भाजपा ने मिशन 2024 के तहत लोकसभा प्रवास कार्यक्रम शुरू किया है. इसके तहत प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री प्रवास कर जनता की समस्याओं को देखेंगे.

बेसिक सुविधाएं तक नहीं दिखीं अस्पताल में, डॉक्टर बोले, "फंड नहीं", केंद्रीय मंत्री ने कहा - "जनता से मांगो..."
नागरकरनूल जिला अस्पताल का केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने दौरा किया.

लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के दौरान तेलंगाना के गदवाल जिले में नागरकरनूल जिला अस्पताल का केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने दौरा किया. अस्पताल में बेसिक सुविधाएं भी नहीं मिलीं. अस्पताल में 120 मरीज मिले लेकिन हर तरफ गंदगी मिली. बाथरुम बेहद गंदे थे. कई जगहों पर बल्ब तक नहीं होने की वजह से अंधेरा था. यहां तक की दरवाजे भी टूटे हुए और जर्जर मिले. 

केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने अस्पताल में सुविधाएं न होने पर असंतोष व्यक्त किया. मंत्री ने अस्पताल के अधिकारियों से कहा कि 10 दिनों के अंदर इन सब समस्याओं को ठीक करें. एक केंद्रीय मंत्री के अस्पताल आने का कुछ तो फायदा जनता को मिले. महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि यह समस्याएं बहुत बड़ी नहीं थीं, सिर्फ इच्छा की कमी है.

महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि अगर दिल से कोई काम करे तो सफाई और बल्ब लगाने जैसी चीजें तो हो ही सकती थीं. उन्होंने कहा कि भाजपा के स्थानीय नेता 10 दिनों बाद अस्पताल का दौरा करेंगे और देखेंगे कि अस्पताल में व्यवस्था ठीक नहीं हुई. जब अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि फंड नहीं है तो केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनता से मांगो. मंत्री ने डीएम को भी इन समस्याओं के बारे में बताया और तुरंत समाधान करने का निर्देश दिया.

आपको बता दें कि भाजपा ने मिशन 2024 के तहत लोकसभा प्रवास कार्यक्रम शुरू किया है. इसके तहत प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री प्रवास कर जनता की समस्याओं को देखेंगे. इसके साथ ही स्थानीय अधिकारियों और मीडिया से भी रूबरू होंगे. लौटने के बाद अपना फीडबैक प्रदेश और केंद्रीय संगठन को देंगे.

यह भी पढ़ें-

उज्जैन : महाकाल मंदिर के गर्भगृह में मोबाइल फोन बैन को कांग्रेस ने राहुल गांधी की यात्रा से जोड़ा, BJP ने दिया जवाब
Elon Musk के अल्टीमेटम के बाद सैकड़ों Twitter कर्मचारियों ने छोड़ी नौकरी, इस्तीफों के बाद बंद किए गए दफ्तर
AAP से विवाद के बाद दिल्ली के LG ने शीर्ष अधिकारी के दफ्तर पर जड़ा ताला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com