विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2012

नए गृहमंत्री शिंदे ने कहा, राज्यों के साथ मिलकर काम करेंगे

नए गृहमंत्री शिंदे ने कहा, राज्यों के साथ मिलकर काम करेंगे
नई दिल्ली: देश के नए गृहमंत्री सुशीलकुमार शिंदे ने बुधवार को अपने मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया और वादा किया कि एनसीटीसी की स्थापना जैसे विवादित मुद्दों और आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियों से निबटने में वह राज्यों के साथ मिलकर काम करेंगे।

किसी दलित को गृहमंत्रालय की जिम्मेदारी देने के लिए शिंदे ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि राज्यों और केंद्र के संबंधों में आई खाई को भरने की जरूरत है।

मंत्रालय का कामकाज संभालने के बाद शिंदे ने संवाददाताओं से कहा, मैं संसद के सेंट्रल हॉल में राजनीतिक दलों से सुनता रहा हूं कि केंद्र और राज्यों के बीच के संबंधों में पैदा हुई खाई को भरने की अब भी संभावना है।

शिंदे ने कहा कि उनके पूर्ववर्ती पी चिदंबरम ने अच्छा काम किया और एक हद तक इस खाई को भरने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि वह भी खाई को और भरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा, हमें और आगे बढ़ना होगा। राज्यों के साथ बेहतर संबंध रखना होगा। राज्यों में दूसरे राजनीतिक दलों का शासन हो सकता है। लेकिन मैं सभी मुख्यमंत्रियों को संदेश देना चाहता हूं कि हम सब भारतीय हैं और जहां कहीं भी कठिनाई है, हम सब मिलकर काम करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुशील कुमार शिंदे, गृहमंत्री सुशील शिंदे, New Home Minister Sushil Kumar Shinde, Sushil Kumar Shinde
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com