‘बड़े साहब’ की तरह चुपके से शराब का आनंद लें: शराबबंदी वाले बिहार में पूर्व मुख्‍यमंत्री की सलाह

मांझी ने कहा कि एक या दो पैग लेने में ‘‘कुछ भी गलत नहीं है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें बड़े साहबों का अनुकरण करना चाहिए जो चुपचाप रात में कुछ घूंट का आनंद लेते हैं और सो जाते हैं. इसलिए, कभी पकड़े नहीं जाते.’’

‘बड़े साहब’ की तरह चुपके से शराब का आनंद लें: शराबबंदी वाले बिहार में पूर्व मुख्‍यमंत्री की सलाह

मांझी ने कहा कि एक या दो पैग लेने में "कुछ भी गलत नहीं है". (फाइल फोटो)

पटना:

बिहार (Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने शनिवार को राज्य के गरीबों को सलाह दी कि वे शराब पीने की कला अमीर लोगों से सीखें, जो नशा के बाद हंगामा नहीं करते और चुपचाप सो जाते हैं. बिहार में शराबबंदी लागू है. मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा राज्य के सत्तारूढ़ गठबंधन में भागीदार है. मांझी ने पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की. मांझी ने एक शराबी व्यक्ति की गिरफ्तारी के बारे में मीडिया में आई खबरों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘अनर्थ हो रहा है.'' मामले में एक व्यक्ति काम के बाद शराब पीकर सड़क किनारे बैठकर हंगामा कर रहा था तभी पुलिस वहां पहुंच जाती है. सांस की जांच के बाद उस व्यक्ति को जेल भेज दिया गया. 

मांझी ने कहा कि एक या दो पैग लेने में ‘‘कुछ भी गलत नहीं है.'' उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें बड़े साहबों का अनुकरण करना चाहिए जो चुपचाप रात में कुछ घूंट का आनंद लेते हैं और सो जाते हैं. इसलिए, कभी पकड़े नहीं जाते.'' मांझी ने चिकित्सकीय आधार पर सीमित मात्रा में शराब के फायदे बताने वाले अखबार के लेखों का भी हवाला दिया.

बिहार में अप्रैल 2016 से शराब की बिक्री और खपत पर प्रतिबंध है. विधानसभा चुनावों के दौरान राज्य की महिलाओं से नीतीश कुमार के वादे के बाद प्रतिबंध का यह कदम उठाया गया था.

मांझी के बेटे संतोष सुमन राज्य के मंत्री हैं. मांझी ने कहा, ‘‘गरीब, मजदूर चाहे वे किसी भी जाति, धर्म के हों, दिनभर कठिन मेहनत के बाद आराम चाहते हैं, लेकिन पीने के बाद हंगामा के कारण वे बदनाम हैं. अगर वे सही से पीना सीख जाएं और संयमित रहें तो कोई परेशानी नहीं होगी.''

राज्य के कई नेता दबी जुबान से शराबबंदी के कारण असुविधा की बात कहते हैं हालांकि मांझी जैसे कुछ ही नेता हैं जो सरेआम ऐसे सवालों पर अपनी राय जाहिर करते रहे हैं. मुख्यमंत्री कुमार कह चुके हैं कि जब तक वह पद पर रहेंगे शराबबंदी कानून रहेगा और जिन लोगों या बाहर से आने वालों को इस कानून से असुविधा होती है उन्हें या तो आदत बदल लेनी चाहिए या राज्य आने से परहेज करना चाहिए. 

ये भी पढ़ें:

* अभी कोई वैकेंसी नहीं....नीतीश कुमार 2025 तक बिहार के मुख्यमंत्री हैं और रहेंगे: जीतन राम मांझी
* घर का भेदी लंका ढाए , मौक़ा देख बाहर उड़ जाए : लालू के घर CBI रेड पर मांझी के इस ट्वीट से उठे सवाल
* "'निजी क्षेत्र में भी मिले आरक्षण...' - बिहार में नीतीश कुमार के सहयोगी जीतन राम मांझी का अब एक और बयान चर्चा में

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जीतन राम मांझी ने NDTV से कहा, 'नीतीश कुमार 2025 तक बिहार के मुख्यमंत्री हैं और रहेंगे' | पढ़ें