बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राजभवन की एक कर्मचारी की ओर से लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने इसे "इंजीनियर्ड नैरेटिव" बताया है. उन्होंने कहा, "अगर कोई मुझे बदनाम करके कुछ चुनावी लाभ चाहता है, तो भगवान उन्हें आशीर्वाद दें, लेकिन वे बंगाल में भ्रष्टाचार और हिंसा के खिलाफ मेरी लड़ाई को नहीं रोक सकते."
राजभवन ने एक्स पर पोस्ट की एक सीरीज में लिखा- "राजभवन के कर्मचारियों ने माननीय राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस के साथ एकजुटता व्यक्त की. माननीय राज्यपाल के खिलाफ दो असंतुष्ट कर्मचारियों द्वारा राजनीतिक दलों के एजेंट के रूप में कुछ अपमानजनक बातें प्रसारित की गईं थीं."
To the Raj Bhavan staff who expressed solidarity with Hon'ble Governor Dr. C. V. Ananda Bose against whom some derogatory narratives were circulated by two disgruntled employees as agents of political parties, Hon'ble Governor said:
— Raj Bhavan Kolkata (@BengalGovernor) May 2, 2024
राज्यपाल के खिलाफ यह आरोप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले सामने आए. पीएम मोदी के आज रात में कोलकाता पहुंचने की उम्मीद है. वे राजभवन में रुकेंगे.
पुलिस के सूत्रों ने आज दोपहर में कहा कि, राजभवन में पीस रूम से जुड़ी एक अस्थायी कर्मचारी होने का दावा करने वाली एक महिला गवर्नर हाउस के अंदर स्थित पुलिस चौकी पर पहुंची और बोस पर उसके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया. उसे हेयर स्ट्रीट के स्थानीय पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उसने शिकायत दर्ज कराई. उसने गवर्नर पर उसके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है.
राज्यपाल पर आरोप राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के लिए एक वरदान के रूप में सामने आए हैं. टीएमसी संदेशखाली में अपने नेता शेख शाहजहां के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर चिंतित है. राज्यपाल संदेशखाली की महिलाओं से बात करने वाले पहले लोगों में से थे और उन्होंने राज्य सरकार के बारे में सख्त टिप्पणी की थी.
तृणमूल की वरिष्ठ नेता शशि पांजा ने कहा, "हम पूरी तरह से स्तब्ध हैं. वही राज्यपाल जो महिलाओं के अधिकारों के बारे में बात करते हुए संदेशखाली पहुंचे थे, अब एक शर्मनाक घटना में शामिल हो गए हैं. उन्होंने अपने पद और अपनी कुर्सी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है."
उन्होंने कहा, "इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता कि एक राज्यपाल ऐसे जघन्य अपराधों में शामिल हो और वह भी राजभवन में... आज प्रधानमंत्री राज्य में आ रहे हैं और वह राजभवन में रुकेंगे. हम इस मामले पर उनकी प्रतिक्रिया जानना चाहते हैं."
पत्रकार से नेता बनीं सागरिका घोष ने इस मामले को "चौंकाने वाला और भयावह" बताया.
BIG. Bengal governor CV Ananda Bose accused of molesting a woman. How utterly APPALLING and HORRIFYING. Ahead of @narendramodi visit to Kolkata who is supposed to stay overnight at Raj Bhavan, a woman has alleged that she was molested while she went to meet the Governor at Raj…
— Sagarika Ghose (@sagarikaghose) May 2, 2024
यह मामला कर्नाटक के एक सांसद के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर बड़े पैमाने पर जारी विवाद के बीच आया है. इस मामले में बीजेपी को विपक्ष की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
बीजेपी की सहयोगी पार्टी जनता दल सेक्युलर के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना पर कई महिलाओं से रेप करने का आरोप लगा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं